Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो ने टेलिकॉम कंपनियों पर ग्राहकों को गलत तरीके से रोकने का लगाया आरोप

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 13 Apr 2017 10:30 AM (IST)

    जियो ने कहा कि तीनों पुरानी टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को रोकने के लिए अनुचित और कपटपूर्ण तरीके अपना रही हैं

    जियो ने टेलिकॉम कंपनियों पर ग्राहकों को गलत तरीके से रोकने का लगाया आरोप

    नई दिल्ली (जेएनएन)। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने एयरेटल, वोडाफोन और आइडिया पर आरोप लगाया है कि ये तीनों मोबाइल ऑपरेटर अपने नेटवर्क से बाहर ग्राहकों को पोर्ट नहीं करने दे रही हैं। जियो ने इस संबंध में दूरसंचार नियामक ट्राई को एक पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि तीनों पुरानी टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को रोकने के लिए अनुचित और कपटपूर्ण तरीके अपना रही हैं। ऐसे में एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया पर ट्राई लाइसेंस नियमों और मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी संबंधी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए भारी जुर्माना लगाया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो ने की कड़ी कार्रवाई की मांग:

    जियो ने ट्राई से एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। साथ ही जियो ने यह भी कहा है कि टेलिकॉम कंपनियों का यह तरीका लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन करता है। इसी बीच वोडाफोन के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ग्राहकों की जरुरत के मुताबिक प्लान्स की पेशकश करती है। इसमें किसी भी नियम उल्लंघन नहीं किया गया है। इसके साथ ही एयरटेल के प्रवक्ता ने जियो द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर कहा है कि वो सभी निर्देशों का पालन करते हैं। वहीं, आइडिया की तरह से फिलहाल कोई जवाब नहीं आया है।

    इससे पहले एयरटेल ने जियो के धन धना धन ऑफर की कड़ी आलोचना करते हुए कहा था कि जियो का नया ऑफर नई बोतल में पुरानी शराब की तरह है। कंपनी ने कहा कि जियो का नया प्लान उसके पिछले प्लान की ही तरह है, जिस पर टेलिकॉम रेग्युलेटर ने रोक लगाई थी। साथ ही एयरटेल ने यह भी कहा कि इंडस्ट्री की वित्तीय स्थिति खराब हो रही है। ऐसे में इस बात पर एक्शन लेना बेहद जरुरी है।

    यह भी पढ़ें,

    शाओमी Redmi Pro 2 की कीमत हुई लीक, दो वेरिएंट में किया जा सकता है लॉन्च

    एयरटेल ने जियो के धन धना धन ऑफर को बताया, नई बोतल में पुरानी शराब

    जियो के धन धना धन ऑफर के बाद इस कंपनी ने भी पेश की फ्री सर्विस