Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जियो के धन धना धन ऑफर के बाद इस कंपनी ने भी पेश की फ्री सर्विस

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Wed, 12 Apr 2017 04:36 PM (IST)

    कंपनी ने फ्री इनकमिंग रोमिंग का एलान किया है। यानि एयरसेल उपभोक्ता रोमिंग पर बिना किसी चार्ज के कॉल्स रिसीव कर पाएंगे

    जियो के धन धना धन ऑफर के बाद इस कंपनी ने भी पेश की फ्री सर्विस

    नई दिल्ली (जेएनएन)। रिलायंस जियो की भारतीय मार्किट में एंट्री के बाद से ही टेलिकॉम कंपनियों के बीच ऐसी लड़ाई छिड़ी है की ये खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। अब नौबत यह आ गयी है की उपभोक्ताओं को यह समझ नहीं आ रहा की वह किस टेलिकॉम कंपनी की सेवा का लाभ उठाएं। इसी बाबत भारत की टेलिकॉम कंपनियों में से एक एयरटेल ने फ्री रोमिंग का एलान किया था। इसके साथ ही आइडिया ने भी दौड़ में हिस्सा लेने के लक्ष्य से अपने उपभोक्ताओं को फ्री रोमिंग का तोहफा दिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, जियो के आने के बाद छोटी कंपनियों को प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए काफी उठा-पठक करनी पड़ रही है। वोडाफोन, एयरटेल और आईडिया के बाद अब खबर है की एयरसेल ने भी देशभर में फ्री रोमिंग का एलान कर दिया है। इसका मतलब अब एयरसेल उपभोक्ता बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के फ्री रोमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें क्या है प्लान?

    आपको बता दें, कंपनी ने फ्री इनकमिंग रोमिंग का एलान किया है। यानि एयरसेल उपभोक्ता रोमिंग पर बिना किसी चार्ज के कॉल्स रिसीव कर पाएंगे। हालांकि, कॉल्स करने का शुल्क लगेगा। एयरसेल ने इनकमिंग रोमिंग फ्री की है, पर आउटगोइंग कॉल्स पर अभी भी शुल्क लगेगा। इसी के साथ रोमिंग डाटा चार्जेज में भी खास बदलाव नहीं किया गया है।

    कैसे उठाएं ऑफर का लाभ?

    यदि आप एयरसेल यूजर हैं और इस ऑफर का लाभ उठाने चाहते हैं तो आप *121*909# डायल करके रोमिंग में फ्री इनकमिंग का फायदा उठा सकते हैं।

    इस मौके पर एयरसेल के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अनुपम वासुदेव ने कहा, 'हम अपने ग्राहकों की जरूरतों को समझते हैं। छुट्टी के दिनों में वे घर जाते हैं या अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए ट्रैवल करते हैं। इस दौरान रोमिंग फ्री नहीं होने के कारण उन्हें काफी परेशानी होती है। इसलिए हमने रोमिंग में इनकमिंग फ्री कर दी है।'

    यह भी पढ़ें,

    वोडाफोन पोस्टपेड और प्रीपेड यूजर्स को दे रहा फ्री 4जी डाटा, ये है शर्त

    1 करोड़ रुपये जीतकर अमिताभ बच्चन से मिलने का मौका, ये कंपनी लाई है ऑफर

    फ्लिपकार्ट पर Samsung Mobile Fest शुरु, 15000 रुपये का स्मार्टफोन मिल रहा महज 990 रुपये में