Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य दिल्ली में वाई-फाई सुविधा ला रहा रिलायंस जियो

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Tue, 10 Feb 2015 08:30 AM (IST)

    देश की राजधानी दिल्ली के मध्य दिल्ली क्षेत्र में वाई-फाई की सुविधा लाने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने रिलायंस जियो इंफोकॉम की मदद ली है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के मध्य दिल्ली क्षेत्र में वाई-फाई की सुविधा लाने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने रिलायंस जियो इंफोकॉम की मदद ली है।

    एनडीएमसी से मिली सूचना के अनुसार इसी साल जून के महीने तक रिलायंस जियो इंफोकॉम द्वारा मध्य दिल्ली में वाई-फाई नेटवर्क को इंस्टाल कर दिया जाएगा।

    वाई-फाई नेटवर्क सेट अप करने की योजना नई नहीं है, बल्कि कुछ समय पहले ही भारतीय केन्द्र सरकार ने इस मुद्दे पर ऐलान किया था। सरकार की योजना के अनुसार पूरे भारत में वह शहर जो 10 लाख से ज्यादा की जनसंख्या के हैं, वहां सरकार द्वारा पर्यटक स्थलों पर वाई-फाई सर्विस मुहैया कराई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घोषणा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की ‘डिजिटल इंडिया’ योजना के अंतर्गत की गई है जिसके मुताबिक जून 2015 तक देश के कम से कम 25 शहरों को वाई-फाई युक्त बनाया जाएगा।

    सूचना के अनुसार मध्य दिल्ली में वाई-फाई इंस्टाल करने के लिए रिलायंस जियो द्वारा स्ट्रील लाईट पिल्लर तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह तकनीक यूजर्स को हाई-स्पीड सुविधा प्रदान करने में सक्षम होगी।

    अपनी योजना को सफल बनाने के लिए रिलायंस जियो द्वारा वाई-फाई इंस्टाल करने का काम शुरू कर दिया गया है। यह वाई-फाई सुविधा यूजर्स को लुटियन दिल्ली, सरकारी दफ्तरों, दूतावासों, मध्य दिल्ली के बाजारों तथा एनडीएमसी की कालोनियों में उपलब्ध होगी।

    मध्य दिल्ली में वाई-फाई सुविधा प्रदान करने के अलावा रिलायंस जियो द्वारा भारत में दूरसंचार क्षेत्र में और भी कई प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं जैसे कि कम से कम 5,000 से भारतीय शहरों में 4जी नेटवर्क लेकर आना।

    पढ़़ें: कोलकाता के बाद अब वाई-फाई से लैस हुआ वाराणसी