Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता के बाद अब वाई-फाई से लैस हुआ वाराणसी

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Mon, 09 Feb 2015 12:27 PM (IST)

    दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रविवार को वाराणसी में बीएसएनएल के मुफ्त वाई-फाई सर्विस का उद्घाटन किया और 100 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्‍ट के साथ जि ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रविवार को वाराणसी में बीएसएनएल के मुफ्त वाई-फाई सर्विस का उद्घाटन किया और 100 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट के साथ जिले में इंटरनेट कनेक्टीविटी की मजबूती का वादा भी किया। इससे पहले कोलकाता में यह सेवा शुरू करायी जा चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएनएल ने बताया केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य के पहले आइटी पार्क की घोषणा करते हुए रविशंकर प्रसाद ने दशाश्वमेध घाट और शीतला घाट पर बीएसएनएल द्वारा बनाए गए वाई-फाई हॉटस्पॉट जोन का उद्घाटन किया।

    कंपनी वाई-फाई सर्विस को मुफ्त में प्रति घंटे के 30 मिनट तक मुहैया कराएगी जिसे वहां आने वाले यूजर्स उपयोग कर सकते हें। 30 मिनट के उपयोग के बाद कस्टमर को इस सर्विस के लिए पैसे चुकाने होंगे। इसके लिए कुछ सब्सक्रिप्शन प्लान उपलब्ध किए गए हैं, जो 30, 60, 120 मिनट व एक दिन के वैलिडीटी के साथ क्रमश: 20, 30, 50 और 70 रुपये के हैं।

    बीएसएनएल ने अन्य घाटों जैसे राजेंद्र प्रसाद घाट, मनमंदिर घाट व अन्य पर भी इस माह के अंत तक वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराने की योजना बनायी है।

    प्रसाद ने बताया कि बीएसएनएल वाराणसी में अपने मोबाइल नेटवर्क को बढ़ाएगा जिसका बजट 60 करोड़ रुपये तक होगा। उन्होंने आगे यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क कार्यक्रम के अंतर्गत वाराणसी के 872 ग्राम पंचायत को ऑप्टिकल फाइबर से कनेक्ट करना है जिसमें 58 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

    पढ़ें: कोलकाता बना पहला 'वाई-फाई लैस मेट्रो सिटी'