Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो प्राइम मेंबरशिप की आगे बढ़ सकती है तारीख, उम्‍मीद से कम ग्राहकों ने कराया रजिस्ट्रेशन

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 27 Mar 2017 10:01 AM (IST)

    जियो के चेयरमैन मुकेश अंबानी जियो प्राइम मेंबरशिप की तारिख को आगे बढ़ा सकते हैं ...और पढ़ें

    Hero Image
    जियो प्राइम मेंबरशिप की आगे बढ़ सकती है तारीख, उम्‍मीद से कम ग्राहकों ने कराया रजिस्ट्रेशन

    नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो के पास 10 करोड़ से भी ज्यादा ग्राहक हैं। लेकिन जियो प्राइम मेंबरशिप के लिए उम्मीद से काफी कम ग्राहकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। ऐसे में खबरें ये आ रही हैं कि कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी रजिस्ट्रेशन की तारिख को आगे बढ़ा सकते हैं। आपको बता दें कि जियो की फ्री सर्विस 31 मार्च को खत्म हो रही है। ग्राहक अगर इन्हें जारी रखना चाहते हैं, तो उन्हें प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी, जिसके लिए 99 रुपये का शुल्क देना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेलिएनालिसिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो को प्राइम मेंबरशिप के लिए ग्राहकों की तरफ से वैसी प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है, जिसकी वह उम्मीद कर रही थी। जियो ने अनुमान लगाया था कि उसे 31 मार्च तक लगभग 2.2 से 2.7 करोड़ की संख्या में जियो प्राइम मेंबर्स मिलेंगे। लेकिन ऐसा न होने के कारण इस अवधि को आगे बढ़ाए जाने के बारे में सोचा जा रहा है।

    सूत्रों की मानें तो प्राइम मेंबरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ाई जा सकती है। हालांकि, इस मामले पर फिलहाल कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। वहीं, कंपनी को उम्मीद के मुताबिक 50 फीसदी रजिस्ट्रेशन ही प्राप्त हुए हैं। आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने पिछले ही महीने 10 करोड़ सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार कर लिया था। इस बात की जानकारी कंपनी ने एक ईवेंट के दौरान दी थी। साथ ही जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन वाले प्लान की भी घोषणा उसी इवेंट में की गई थी।

    यह भी पढ़े,

    मार्च 2017 में लॉन्च हुए ये हैं टॉप 7 बेस्ट स्मार्टफोन, बैटरी और कीमत के मामले में हैं कमाल

    अब एक स्मार्टफोन से दूसरा फोन होगा चार्ज, चार्जर और पावरबैंक का काम होगा खत्म

    ये हैं साल के 10000 रुपये से कम कीमत वाले टॉप 5 स्मार्टफोन्स, बढ़िया रैम और बैटरी से हैं लैस