नहीं उठा पा रहे रिलायंस जियो प्राइम प्लान्स का मजा, तो ये हैं 3 अन्य बेस्ट Tariff Plans
हम आपके लिए टेलिकॉम कंपनियों एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनएल जैसी कंपनियों के प्लान्स की जानकारी लाएं हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। सितंबर से देशभर के स्मार्टफोन यूजर्स रिलायंस जियो के साथ इंटरनेट, कॉलिंग, मैसेजिंग की फ्री सुविधा का लुत्फ उठा रहे हैं। लेकिन अब से यूजर्स को जियो सर्विस का लाभ लेने के लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे। जियो प्राइम यूजर बनने के लिए यूजर्स को 99 रुपये (वन टाइम) की रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी। साथ ही हर महीने 303 रुपये का रिचार्ज भी कराना होगा। हालांकि, 303 के अलावा भी कई प्लान्स हैं, जिन्हें यूजर्स रिचार्ज करा सकते हैं। लेकिन अगर आप इससे बेहतर ऑप्शन तलाश रहे हैं, तो हम आपके लिए एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनएल जैसी कंपनियों के प्लान्स की जानकारी लाएं हैं।
Airtel:
एयरटेल ने 349 रुपये का ऑफर पेश किया था, जिसके तहत यूजर्स को हर दिन 1 जीबी 4जी डाटा दिया जा रहा है। साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल भी दी जाएंगी। इस ऑफर में एक शर्त भी है। इसके मुताबिक, 1 जीबी में से 500 एमबी डाटा दिन में और 500 एमबी रात में (रात 3 बजे से सुबह 5 बजे तक) दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी।
Vodafone:
वोडाफोन 346 रुपये में हर दिन 1 जीबी डाटा दे रहा है। साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी दे रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी।
Bsnl:
इस प्लान की कीमत 339 रुपये है। इस प्लान में यूजर को हर रोज 2 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसके तहत यूजर्स को 56 जीबी डाटा प्रति महीने दिया जाएगा। साथ ही फ्री ऑन नेट कॉलिंग भी दी जाएगी, यानि यूजर्स बीएसएनएल टू बीएसएनएल मुफ्त कॉलिंग है। जबकि दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए हर दिन 25 फ्री मिनट दिए जाएंगे। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।