Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moto E4 प्लस स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ ऑनलाइन हुआ लीक

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Mon, 10 Apr 2017 12:14 PM (IST)

    मोटोरोला का एक नया डिवाइस, जिसका मॉडल नंबर XT1773 है ऑनलाइन नजर आया है। इस स्मार्टफोन को मोटो E4 प्लस के नाम से पेश किया जा सकता है

    Moto E4 प्लस स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ ऑनलाइन हुआ लीक

    नई दिल्ली। मोटोरोला के E सीरीज के स्मार्टफोन्स काफी सालों से लोगों को बेस्ट फीचर्स के साथ बजट फोन्स उपलब्ध करवाते आए हैं। पिछले साल मोटो ने E3 लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 122 डॉलर थी। मोटो E3 क्वाड-कोर प्रोसेसर, LTE, माइक्रो कार्ड स्लॉट, 5 इंच 720P डिस्प्ले आदि फीचर्स दिए गए थे। साथ ही साथ मोटो ने एक प्रीमियम वेरिएंट भी लॉन्च किया था, जो कि E3 पावर के नाम से जाना जाता है। अनुमानों के अनुसार लगता है कि मोटो फिर से एक नया डिवाइस पेश करने वाला है, जिसे मोटो E4 का नाम दिया जा सकता है।
    आपको बता दें कि पिछले साल मोटोरोला ने अपने आने वाले सभी मोटो फोन्स में फिंगरप्रिंट सेंसर देने की बात कही थी। हालांकि, ये फीचर कंपनी ने अपने मोटो E3 पावर स्मार्टफोन में नहीं दिया था, इसके साथ ही मोटो G4 और मोटो G4 प्ले में भी ये फीचर शामिल नहीं था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FCC पर हुआ लीक:

    आपको बता दें कि ये स्मार्टफोन बेंचमार्किंग साइट FCC को पास कर गया है, ऐसे में आने वाले कुछ ही हफ्तों में मोटो E4 प्लस स्मार्टफोन को पेश किया जा सकता है। अभी पिछले हफ्ते ही कंपनी ने अपना मोटो G5 स्मार्टफोन भारत में पेश किया था। इसकी कीमत 11,999 रुपये है। इसके अलावा स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। मोटो E4 प्लस स्मार्टफोन के बारे में अन्य जरूरी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।

    हो सकते हैं ये फीचर्स:

    मोटो के इस नए स्मार्टफोन मोटो E4 प्लस में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।। मोटोरोला उन कंपनियों में शामिल है, जो अपने सॉफ्टवेयर में जल्दी बदलाव करता है। हालांकि, मोटो E3 पावर स्मार्टफोन में एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो ही दिया गया है और अभी तक इसे लेटेस्ट एंड्रायेड अपडेट भी नहीं मिला है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5000 mAh क्षमता की Li-Ion बैटरी दी गई है। ये बैटरी मोटो E3 पावर में दी गई 3500 mAh बैटरी से कहीं ज्यादा बड़ी है। इसके अलावा कहा ये भी जा रहा है कि स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नॉगट के साथ पेश किया जाएगा।

    कनेक्टिविटी:

    कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE सपोर्ट के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, FM रेडियो और NFC सपोर्ट दिया गया है। इसके अलवा इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी होने वाला है। वहीं, अगर हम मोटो E3 पावर की चर्चा करें तो स्मार्टफोन में एक 5 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें एक मीडियाटेक का MT6735 प्रोसेसर, 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई होगी।

    यह भी पढ़ें,

    सैमसंग और एप्पल को पीछे छोड़ भारत में शाओमी बना सबसे पसंदीदा अपग्रेड ब्रांड

    वीवो V5 Plus IPL लिमिटेड एडिशन आज से भारत में सेल के लिए होगा उपलब्ध

    दमदार साउंड क्वालिटी के साथ आने वाले इन 9 कूल ईयरफोन्स की कीमत है 1000 रुपये से भी कम