Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दमदार साउंड क्वालिटी के साथ आने वाले इन 9 कूल ईयरफोन्स की कीमत है 1000 रुपये से भी कम

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 09 Apr 2017 05:00 PM (IST)

    हम आपको कुछ बजट ईयरफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 1000 रुपये से कम है

    दमदार साउंड क्वालिटी के साथ आने वाले इन 9 कूल ईयरफोन्स की कीमत है 1000 रुपये से भी कम

    नई दिल्ली। अगर आप गाने सुनने के शौकीन हैं, तो जाहिर है कि आपको ईयरफोन्स का भी शौक होगा। एक शानदार ईयरफोन हाई-क्वालिटी साउंड देने में मदद करता है। लेकिन एक अच्छा ईयरफोन लेने के लिए काफी पैसे खर्चने पड़ते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर कई तरह के ईयरफोन्स मौजूद हैं। लेकिन कौन-सा ईयरफोन लिया जाए, इसमें यूजर्स को बहुत कंफ्यूजन होती है। ऐसे में हम आपको कुछ बजट ईयरफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 1000 रुपये से कम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sony’s MDR-AS200: इसकी कीमत 759 रुपये है। ये ईयरफोन्स उन यूजर्स के लिए बेहतर ऑप्शन है, जिन्हें कम बजट में स्पोर्ट्स ईयरफोन्स चाहिए होते हैं। इसकी फ्रीक्वेंसी रेंज 17Hz-22,000Hz की है।

    JBL T-100A: यह ईयरफोन वैल्यू फॉर मनी कहा जाता है। इसकी कीमत 615 रुपये है। यह ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। ये तीन सिलीकॉन ईयरटिप्स के साथ आते हैं।

    Sennheiser’s CX 180: इसकी कीमत 799 रुपये है। यह ईयरफोन 20Hz-20,000Hz की फ्रीक्वेंसी रेंज देते हैं। यह इनलाइन माइक्रोफोन के साथ नहीं आते हैं, ऐसे में इनसे कॉल्स को रीसीव नहीं किया जा सकता है।

    Audio Technica CLR100: इसकी कीमत 999 रुपये है। यह सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर उपलब्ध है। इसकी ईयरटिप भी तीन साइज में आएगी।

    Xiaomi Mi capsule: इस फोन की कीमत 999 रुपये है। इसकी साउंड क्वालिटी काफी शानदार है। इमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन दिए गए हैं। यह ईयरफोन व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है।

    Skullcandy’s S2DUL-J448: इसकी कीमत 599 रुपये है। यह रेड, व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगा। इसमें इनलाइन रिमोट और बिल्ट-इन माइक्रोफोन दिए गए हैं।

    Philips SHQ1200: यह ईयरफोन रेड, ऑरेंज और ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 580 रुपये है। इसकी फ्रीक्वेंसी 30Hz-22,000Hz है।

    Brainwavz’ Omega: इसकी कीमत 999 रुपये है। यह स्टेनलैस स्टील ईयरबड्स के साथ आते हैं। इसके साथ ही 24 महीने की वारंटी दी गई है। इसमें तीन बटन इनलाइन रिमोट दिया गया है।

    Sony’s MDR-EX15APLIZE: इस फोन की कीमत 701 रुपये है। इसकी फ्रीक्वेंसी 8Hz-22,000Hz है। यह ब्लू कलर में उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ेें,

    सस्ते ऑफर से लेकर दिग्गज कंपनियों के घाटे तक, जानिए क्या कुछ बदला टेलिकॉम सेक्टर में जियो की एंट्री के बाद

    ट्राई की रोक के बाद भी मिल रहा रिलायंस जियो समर सरप्राइज ऑफर

    सरकारी सर्वेक्षण ने ही खोल डाली कॉल ड्रॉप पर दावों की पोल