Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाओमी यूजर्स के लिए रिलायंस जियो दे रहा है 30 GB एक्स्ट्रा डाटा

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Fri, 30 Jun 2017 10:56 AM (IST)

    शाओमी स्मार्टफोन यूजर्स को रिलायंस जियो नेटवर्क पर 30 जीबी 4 जी डाटा अतिरिक्त लाभ मिल सकता है

    शाओमी यूजर्स के लिए रिलायंस जियो दे रहा है 30 GB एक्स्ट्रा डाटा

    नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम सेक्टर में चल रही प्राइस वार के चलते दूरसंचार कंपनियां यूजर्स को अलग-अलग प्लान देकर लुभाने की कोशिश कर रही हैं। इसी कड़ी में देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया ने एचएमडी ग्लोबल के साथ साझेदारी का एलान किया है। वोडाफोन के बाद अब  जियो ने भी चाइनीज स्मार्टफोन कंपनियों से साझेदारी कर ली है। इस साझेदारी के तहत जियो शाओमी के चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर डाटा प्लान का ऑफर दे रही हैं। इस प्लान के तहत शाओमी स्मार्टफोन्स यूजर्स को 30 GB 4G डाटा का लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि यूजर्स की ओर से किए गए 309 रुपये के रिचार्ज पर यह अतिरिक्त डाटा का लाभ उठा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन फोन्स पर मिलेगा ऑफर:

    रिलायंस जियो का यह ऑफर शाओमी के चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर ही उपलब्ध है। इनमें शाओमी रेड्मी 2, रेड्मी 2 प्राइम, रेड्मी नोट 4G, रेड्मी नोट 4G प्राइम, Mi 4i, रेड्मी नोट 2, Mi 5, Mi मैक्स प्राइम, रेड्मी 3s, रेड्मी 3s प्लस, रेड्मी 3s प्राइम के साथ ही रेड्मी नोट 4, रेड्मी 4A और रेड्मी 4 स्मार्टफोन्स शामिल है।

    Reliance Jio Offers Up to 30GB Additional 4G Data on Select Xiaomi Smartphones

    कैसे उठाए लाभ?

    ये स्मार्टफोन यूजर्स इस ऑफर का लाभ तभी ऊठा सकते हैं जब यूजर्स के फोन में उनकी रिलायंस जियो सिम 16 जून से एक्टिवेट हुई हो। यानि कि यूजर्स का रिलायंस जियो सिम 16 जून से एक्टिवेट होने चाहिए तभी उन्हें इस अतिरिक्त डाटा का लाभ मिल सकता है। इसमें यूजर्स को हर रिचार्ज पर अतिरिक्त 5 जीबी 4G डाटा के रूप में मिलेगा। यह अतिरिक्त डाटा यूजर्स को रिचार्ज करने के 48 घंटे बाद मिल जाएगा।

    31 मार्च 2018 तक वैध

    शाओमी स्मार्टफोन पर मिलने वाला यह ऑफर 31 मार्च 2018 टाक ही वैध रहेगा है। यह प्रस्ताव अवधि के दौरान अधिकतम 6 रिचार्जों के लिए लाभ उठाया जा सकता है। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को इस तारीख से पहले इस ऑफर को एक्टिवेट कराना होगा।

    यह भी पढ़ें:

    स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी सेक्टर में भारत ने इन नए फीचर्स की ओर बढ़ाया कदम

    फिल्म शूट करने का है शौक तो इन 5 स्मार्टफोन्स को रखें लिस्ट में

    क्या होता है 1G, 2G, 3G, 4G, 5G का मतलब, एक क्लिक में जानिए 

    comedy show banner
    comedy show banner