Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन यूजर्स को रिलायंस जियो देगा 25 जीबी 4जी डाटा बिल्कुल मुफ्त

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 11 Sep 2017 12:04 PM (IST)

    इंटेक्स और जियो ने साझेदारी के तहत नई योजना पेश की है

    Hero Image
    इन यूजर्स को रिलायंस जियो देगा 25 जीबी 4जी डाटा बिल्कुल मुफ्त

    नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स टेक्नोलॉजीज ने साझेदारी की है। इसके तहत इंटेक्स स्मार्टफोन यूजर्स को 25 जीबी 4जी डाटा दिए जाने की घोषणा की गई है। आपको बता दें कि जो यूजर्स इंटेक्स के फोन पर जियो का इस्तेमाल करेंगे, उन्हें हर रिचार्ज पर अतिरिक्त 5 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। यह डाटा तभी दिया जाएगा जब यूजर्स 309 रुपये या ज्यादा का रिचार्ज कराएंगे। यह ऑफर अधिकतम पांच रिचार्ज तक के लिए सीमित होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटेक्स टेक्नोलॉजीज की निदेशक और बिजनेस प्रमुख निधि मार्कंडेय ने एक बयान में कहा, “दुनिया का सबसे बड़ा एंड-टू-एंड आईपी नेटवर्क जियो और इंटेक्स के देशभर के मोबाइल ग्राहकों के लिए यह साझेदारी एक खुशख़बरी है।”

    रिलायंस जियो और ओप्पो ने भी की थी पार्टनरशिप:

    जियो ने ओप्पो के साथ साझेदारी कर यूजर्स को 60 जीबी 4जी डाटा देने की पेशकश की थी। यह ऑफर तब वैध होगा जब यूजर्स 309 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज कराएंगे। इसके तहत ओप्पो एफ3, एफ3 प्लस और एफ1 प्लस स्मार्टफोन पर हर रिचार्ज पर 10 जीबी डाटा अतिरिक्त दिया जाएगा। वहीं, ओप्पो एफ1एस, ए57, ए37 और ए33 स्मार्टफोन केस साथ हर रीचार्ज पर 7 जीबी अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा। यह ऑफर 6 रिचार्ज तक ही सीमित होगा।

    वोडाफोन ने एचएमडी ग्लोबल के साथ की थी साझेदारी:

    देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया ने एचएमडी ग्लोबल के साथ साझेदारी का एलान किया था। आपको बता दें कि एचएमडी ग्लोबल, नोकिया ब्रैंड के स्मार्टफोन्स बनाती है। इसके तहत वोडाफोन कंपनी नोकिया 3,5 और 6 खरीदने वाले यूजर्स को अतिरिक्त 3जी या 4जी इंटरनेट डाटा देगी। इस प्लान की ज्यादा जानकारी आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर भी ले सकते हैं।

    http://www.jagran.com/technology/tech-news-vodafone-will-give-free-additional-data-to-nokia-3-5-and-6-users-16278535.html

    यह भी पढ़ें:

    15000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये टॉप 5 VoLTE स्मार्टफोन्स

    आपके लैपटॉप या कंप्यूटर के अचानक बंद होने के हो सकते हैं ये बड़े कारण, ऐसे करें ठीक

    एंड्रॉयड स्मार्टफोन के इन 8 सीक्रेट फीचर्स के बारे में नहीं जानते 90 फीसद यूजर्स, जानिए