Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनवरी में रिलायंस जियो की Downloading Speed हुई डबल, एयरटेल और वोडाफोन को छोड़ा पीछे

    TRAI के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी के अंत तक रिलायंस जियो की डाउनलोड स्पीड 17.42 एमबीपीएस हो गई है

    By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 07 Mar 2017 12:14 PM (IST)
    जनवरी में रिलायंस जियो की Downloading Speed हुई डबल, एयरटेल और वोडाफोन को छोड़ा पीछे

    नई दिल्ली। टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानि TRAI ने जनवरी के डाउनलोड स्पीड के आंकड़ें पेश किए हैं। TRAI के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी के अंत तक रिलायंस जियो की डाउनलोड स्पीड 17.42 एमबीपीएस हो गई है। यह स्पीड पहले के आंकड़ों के मुकाबले दोगुनी से भी ज्यादा है। आपको बता दें कि दिसंबर के अंत तक जियो की डाउनलोडिंग स्पीड 8.34 मेगाबाइट थी। इस रफ्तार पर किसी मूवी को तीन मिनट से भी कम समय में डाउनलोड किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, इस मामले में आईडिया सेल्यूलर दूसरे स्थान पर है। आईडिया की स्पीड 8.53 एमबीपीएस है, जो दिंसबर के अंत तक 6.6 एमबीपीएस थी। एयरटेल नेटवर्क की डाउनलोड स्पीड 8.42 एमबीपीएस से घटकर 8.15 एमबीपीएस पर आ गई है। वहीं, वोडाफोन के नेटवर्क पर यह 6.8 एमबीपीएस से 6.13 एमबीपीएस और BSNL पर 3.16 एमबीपीएस से घटकर 2.89 एमबीपीएस रह गई है।

    वहीं, अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए जियो प्राइम की शुरुआत के बाद जियो ने अब 'Buy One Get One' ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत यूजर को 303 रुपये का रिचार्ज करवाना होगा। इस रिचार्ज को करवाने के बाद यूजर को जियो की तरफ से 201 रुपये का Add-On पैक फ्री दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर को 499 रुपये के रिचार्ज पर भी यह लाभ मिलेगा। तो चलिए आपको इसमें दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी बता देते हैं।

    यह भी पढ़े,

    ये स्मार्टफोन रखेगा आपकी सेहत का ख्याल, ECG और ब्लड प्रेशर समेत देगा कई जानकारी

    यह है दुनिया का सबसे बड़ा हैकर, ट्विटर और गूगल ने दिया था 1.2 करोड़ रुपये का ईनाम

    हर घर में इंटरनेट टीवी पहुंचाने के लिए Netflix ने Airtel, Videocon d2h और Vodafone से मिलाया हाथ