Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है दुनिया का सबसे बड़ा हैकर, ट्विटर और गूगल ने दिया था 1.2 करोड़ रुपये का ईनाम

    आनंद प्रकाश को एथिकल हैकर कहा जाता है। आनंद फेसबुक में अब तक 90 से ज्यादा बग निकाल चुके हैं

    By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 07 Mar 2017 11:00 AM (IST)
    यह है दुनिया का सबसे बड़ा हैकर, ट्विटर और गूगल ने दिया था 1.2 करोड़ रुपये का ईनाम

    नई दिल्ली। भारतीय हैकर आनंद प्रकाश ने उबर एप में एक बग खोज निकाला था, जिसके बाद आनंद प्रकाश एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। आनंद ने उबर के एप में एक security loophole ढूंढा है। इसके जरिए कोई भी ग्राहक उबर द्वारा जिंदगीभर के लिए फ्री राइड ले सकते हैं। आनंद प्रकाश नाम के हैकर ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें यह दिखाया गया है कि कैसे एक यूजर इस लूपहोल का इस्तेमाल कर उबर एप के जरिए जिंदगीभर के लिए फ्री राइड ले सकते हैं

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं आनंद प्रकाश:

    आनंद प्रकाश को बेंगलुरु का एथिकल हैकर कहा जाता है। आनंद वेब एप्लिकेशन सिक्योरिटी बेस्ड ब्लॉग चलाते हैं। आनंद की उम्र महज 24 साल है। वे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट में सिक्योरिटी इंजीनियर के तौर पर काम भी कर चुके हैं। आनंद फेसबुक में 90 से ज्यादा बग निकाल चुके हैं। जिसके लिए फेसबुक आनंद को अब तक 10 लाख रुपये से ज्यादा का ईनाम दे चुकी है। फेसबुक ने बग बाउंटी लिस्ट में आनंद को चौथे नंबर पर रखा है।

    आनंद ने फेसबुक समेत कई सोशल कंपनियों की साइट्स में बग का लगाया था पता:

    आपको बता दें कि आनंद ने जिस बग का पता लगाया था, उसके जरिए हैकर किसी भी यूजर के फोटो, मैसेज, वीडियो, क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जानकारी आसानी से हासिल कर सकता था। इसके अलावा आनंद ने ट्विटर और गूगल में भी सिक्योरिटी खामियां निकाली हैं। इसके लिए उन्हें 1.2 करोड़ रुपये दिए गए हैं। साल 2015 में आनंद में Zomato के 62.5 मिलियन यूजर्स को हैक कर लिया था। आनंद ने अब तक Dropbox, ebay, Paypal, SoundCloud, PikaPay, Google, Redhat जैसी कंपनियां के बग ढूंढे हैं।

    यह भी पढ़े,

    हर घर में इंटरनेट टीवी पहुंचाने के लिए Netflix ने Airtel, Videocon d2h और Vodafone से मिलाया हाथ

    जियो के ऑफर के बाद सस्ते Tariff Plans की बहार, टेलीकॉम कंपनियों ने किया है अब 300 रुपये का धमाका

    नियमों को तोड़ कार्रवाई से बचने के लिए उबर करता था सीक्रेट टूल्स का इस्तेमाल