Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Reliance Jio 4G लैपटॉप की 5000 रुपये से प्री बुकिंग शुरू, ऑनलाइन हुआ स्पॉट

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Tue, 25 Apr 2017 12:27 PM (IST)

    जियो अब अपना नया 4G लैपटॉप लाने की तैयारी में हैं

    Reliance Jio 4G लैपटॉप की 5000 रुपये से प्री बुकिंग शुरू, ऑनलाइन हुआ स्पॉट

    नई दिल्ली (जेएनएन)। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि जियो हर एक सेगमेंट में प्रवेश कर धमाका कर रहा है। जियो ने सबसे पहले टेलीकॉम जगत में कदम रख के एक से बढ़ कर एक प्लान को पेश कर टेलिकॉम दुनिया में हड़कंप मचा रखा है। जिसके बाद यूजर को बनाये रखने के लिए सभी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने नयी प्लान को पेश किया जिसमे फ्री डाटा और कॉलिंग की सेवा दी जाने लगी। इसके बाद जियो के DTH सेवा में भी कदम रखने की खबरें आई। सिर्फ इतना ही नही जियो ने सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन को भी पेश करने की बात कही थी जिसके बाद से कई कंपनियों ने सस्ते दर पर 4G हैंडसेट बाजार में उतारे जायेंगे। लेकिन इस सभी खबरों कि पुष्टि कंपनी द्वारा नही की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो को सभी उपभोक्ता द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है। इसी के तहत जियो से जुड़ी काफी खबरें फेक भी निकलती है। आपको ध्यान हो कि कुछ दिन पहले खबर आई थी कि जियो अब अपना नया 4G लैपटॉप लाने की तैयारी में है। अभी ताजा खबर के अनुसार, जियो लैपटॉप से जुड़ी एक फेक लिस्टिंग को ऑनलाइन स्पॉट की गई है। तो आइये जानते है इससे जुड़ी कुछ और खबर...

    प्री बुकिंग हुई शुरू:

    आपको बता दें कि इस फेक लिस्टिंग में जियो के लैपटॉप की प्री बुकिंग शुरू होने की बात कही गई है। यह लिस्ट www.buyredmi.com/jiolaptop/ साइट पर देखि गई है। इसमें एक नोट में कहा गया है कि इच्छुक खरीदार जल्दी इस लैपटॉप के लिए बुकिंग करे। साथ ही इसमें दावा किया गया है कि इस डिवाइस को पहले से ही 1.2 मिलियन उपयोगकर्ताओं ने प्री बुक करने के लिए पंजीकृत किया है। इसमें एक फॉर्म दिया गया है जिसमें व्यक्तिगत विवरण जैसे कि यूजर का नाम, पता और मोबाइल नंबर पूछा जायेगा।

    5000 रुपये में कैश ऑन डिलीवरी:

    इस फेक लिस्ट में दावा किया गया है कि इस लैपटॉप को 5000 रुपये में कैश ऑन डिलीवरी में दिया जाएगा। जैसा कि हम सब जानते है कि अगर जियो लैपटॉप बाजार में उतारा जाएगा तो यह दूसरे कंपनियों के लैपटॉप के मुकाबले सस्ते दर पर उतारा जाएगा। फेक लिस्टिंग के मुताबिक इस लैपटॉप को आपके घर तक महज 5000 रुपये की कीमत के साथ कैश ऑन डिलीवर किया जाएगा। इसी से पता चलता है कि यह खबर फेक है।

    फीचर्स:

    इसके अलवा इस फेक न्यूज़ में इस लैपटॉप में 1 TB स्टोरेज के साथ दिखाया गया है। दावे के अनुसार यह लैपटॉप इस कीमत के साथ इतने ज्यादा स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश होगा। इसके अलावा यह लैपटॉप 4G सिम स्लॉट के साथ दिखाया गया है। साथ ही कहा गया है कि ये लैपटॉप जियो के एप से लैस होगा।

    यह भी पढ़ें:

    Apple Day सेल: फ्लिपकार्ट पर आईफोन 6 मिल रहा मात्र 25000 रुपये में

    LG G6 स्मार्टफोन 10000 रुपये के कैशबैक के साथ अमेजन पर उपलब्ध, साथ मिल रहा है 100 जीबी फ्री डाटा

    Google एंड्रायड वर्जन में लाया नया 'कॉपीलेस पेस्ट' फीचर,अब कंटेंट बिना कॉपी किये हो सकेंगे पेस्ट