Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google एंड्रायड वर्जन में लाया नया 'कॉपीलेस पेस्ट' फीचर,अब कंटेंट बिना कॉपी किये हो सकेंगे पेस्ट

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Tue, 25 Apr 2017 11:07 AM (IST)

    यह कॉपीलेस पेस्ट ऑटोमेटिक पेस्टिंग का फीचर होगा

    Google एंड्रायड वर्जन में लाया नया 'कॉपीलेस पेस्ट' फीचर,अब कंटेंट बिना कॉपी किये हो सकेंगे पेस्ट

    नई दिल्ली (जेएनएन)। गूगल अपने क्रोम के लिए एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसमें यूजर को टाइप करने की जरुरत नहीं होगी। इस फीचर को एंड्रायड वर्जन के लिए टेस्ट किया जा रहा है। इस फीचर के जरिये अब आप कोई भी कंटेंट बिना कॉपी किये पेस्ट कर सकते है। गूगल ने इस फीचर का नाम ‘कॉपीलेस पेस्ट’ रखा है। यानी कि यह फीचर अपने आप कॉपी और पेस्ट होने को कहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कॉपीलेस पेस्ट’ ऑटोमेटिक पेस्टिंग का फीचर होगा। इसमें क्रोम अपने आप जरूरी जानकारियों को कॉपी करेगा और जरुरत के अनुसार जगहों पर पेस्ट का ऑप्शन देगा। ब्राउजर द्वारा दिए गए पेस्ट करने के सुझाव को आप इग्नोर भी कर सकते हैं।

    ऑटोमेटिक होगा कॉपी?

    XDA डेवेलपर्स की माने तो जैसा इसका नाम रखा है "कॉपीलेस पेस्ट" फीचर ऑटोमैटिक ही जरुरी जानकारी को कॉपी कर लेगा। जहाँ जरुरत महसूस होगी वही इस जानकारी को पेस्ट करने के लिए सुझाव देगा। इस फीचर के आने से युजर को बार-बार टाइप करने की जरुरत नहीं होगी और समय भी बचेगा।
    इस कॉपी पेस्ट फीचर को गूगल क्रोम सबसेक्शन Chorme://flags पर एक्सेस किया जा सकता है। बाद में यही फीचर लेटेस्ट ब्राउज़र के वर्जन 59 में उपलब्ध रहेगा।

    कब होगा लॉन्च?

    आपको बता दें कि अभी ये फीचर केवल टेस्टिंग के लिए है, लेकिन कंपनी इसे मई के अंत तक लॉन्च कर सकती है। लॉन्चिंग के बाद ये फीचर गूगल क्रोम के लेटेस्ट वर्जन पर उपलब्ध होगा।

    यह भी पढ़ें:

    जियो लाया नया ऑफर, 420 दिन के लिए दे रहा 810 GB डाटा, जानिए प्लान डिटेल्स

    एप्पल iPhone 8 के डमी मॉडल की तस्वीरें हुई लीक, इन फीचर्स से है लैस

    सोनी Xperia XZ Premium का ब्रॉन्ज पिंक कलर वेरिएंट हुआ लॉन्च, स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से है लैस