Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर कॉम और एयरसेल ने मिलाया हाथ, बनेगी 65000 करोड़ की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी, जानें आपको इससे होंगे क्या फायदे

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 15 Sep 2016 11:41 AM (IST)

    जिओ की लॉन्चिंग को अभी 2 हफ्ते ही हुए है की छोटे भाई अनील अंबानी ने अपना नया दाव खेला है। जी हां अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) और एयरसेल के बीच यह मर्जर होने

    दिल्ली(बनी कालरा) जिओ की लॉन्चिंग को अभी 2 हफ्ते ही हुए है की छोटे भाई अनील अंबानी ने अपना नया दाव खेला है। जी हां अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) और एयरसेल के बीच यह मर्जर होने जा रहा है। दोनों की टोटल असेट्स 65 हजार करोड़ रुपए की हो जाएंगी और नई कंपनी 2G, 3G और 4G सेवाएं देगीं। टेलिकॉम सेक्टर का यह अब तक का सबसे बड़ा सौदा है। मोबाइल कनेक्शंएस की संख्यार के मामले में भारत, चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टेलिकॉम मार्किट है। विशेषज्ञों की माने तो इससे टेलिकॉम सेक्टर में स्थिरता आ सकती साथ ही प्रतिस्पसर्धा भी बढ़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनिल अंबानी(फाइल फोटो)

    इस डील में ये बातें होंगी ख़ास:

    • इस मर्जर से आरकॉम और एयरसेल दोनों की रीब्रांडिंग होगी।
    • इसमें दोनों कंपनियों की 50-50 फीसदी हिस्सेदारी होगी।
    • नई कंपनी का नाम होगा ‘मर्डेको’ और यह देश की चौथी सबसे बड़ी मोबाइल फोन ऑपरेटर कंपनी होगी।
    • नई कंपनी के पास 850, 900, 1800 और 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड्स में दूसरा सबसे बड़ा स्पेक्ट्रम होगा।
    • इस डील से दोनों कंपनियों को फायदा होगा आरकॉम का कर्ज जहां 20 हजार करोड़ घटेगा तो वही एयरसेल का 4000 करोड़ रुपए तक घट जाएगा।
    • इस डील से सब्सक्राइबर बेस और टेलिकॉम सेक्टर में दोनों का रेवेन्यू बढ़ेगा।
    • अभी आरकॉम 11 करोड़ ग्राहकों के साथ देश की चौथी और एयरसेल 8.4 करोड़ ग्राहकों के साथ पांचवीं बड़ी कंपनी है।
    • टेलिकॉम सेक्टर में होगा तीसरे नंबर के लिए मुकाबला

    वहीं, इन दोनों कंपनियों के मर्जर से यूजर्स को भी काफी फायदा होगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये आरकॉम और एयरसेल मिलकर यूजर्स को बेहतर से बेहतर सर्विस देंगे। ऐसे ही हम आपको तीन फायदे बताने जा रहे हैं जो इस मर्जर से आने वाले समय में यूजर्स को हो सकते हैं।

    1- दोनों कंपनियों के एक साथ आने से कम रेवन्यू में ज्यादा फायदा होने की उम्मीद है।

    2- इसके साथ ही यूजर्स को कम कीमत में बेहतर ऑफर्स दिए जाने की भी उम्मीद है।

    3- वहीं, शेयर होल्डर्स को भी आने वाले समय में फायदा हो सकता है।

    यह भी पढ़े,

    इंटेक्स, तीसरी सबसे बड़ी भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के ऑफिस पहुंची इनकम टैक्स विभाग की टीम

    5 नहीं 10 नहीं पूरे 100 एमबीपीएस इंटरनेट स्पीड दे रहा है रिलायंस

    शाओमी एमआई 5S, 256 जीबी मेमोरी और 6 जीबी रैम से होगा लैस

    comedy show banner
    comedy show banner