इन स्मार्टफोन्स की कीमतों में हुई है भारी कटौती, 18000 रुपये तक कम है कीमत
स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने हैंडसेट्स की कीमतों में भारी कटौती की है
नई दिल्ली। भारतीय बाजार में हर रोज कोई न कोई स्मार्टफोन लॉन्च हो ही जाता है। कई स्मार्टफोन्स पहले से मौजूद स्मार्टफोन्स का अपग्रेडेड वर्जन होते हैं, तो कई नई तकनीक के साथ मार्किट में एंट्री लेते हैं। इन सब के बीच स्मार्टफोन निर्माता फोन्स की कीमत पर खासा ध्यान देते हैं। कई कंपनियां पहले अपने फोन्स को ऊंची कीमत में लॉन्च करती हैं, लेकिन जब उसको ठीक प्रतिक्रिया नहीं मिलती, तो उसकी कीमतों में कटौती कर दी जाती है। उदाहरण के तौर पर: एलजी ने भारत में जी5 स्मार्टफोन 52,000 रुपये में लॉन्च किया था। जिसके बाद इसकी कीमत को 38,000 रुपये कर दिया गया था।
कई बार देखा गया है कि फोन्स को ज्यादा कीमत पर लॉन्च कर दो महीने बाद ही उनकी कीमतें घटा दी जाती हैं। ऐसे में हम आपको कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमतें हाल फिलहाल में ही घटाई गई हैं।
यह फोन 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद इसकी कीमत 3000 रुपये घटाकर 14,999 रुपये कर दी गई।
Motorola Moto G4:
मोटोरोला के इस फोन की कीमत लॉन्चिंग के समय 12,499 रुपये थी, जिसके बाद इसकी कीमत में 2000 रुपये की कटौती की गई। यह फोन अब 10,499 रुपये में उपलब्ध है।
Samsung Galaxy S7:
लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत 48,900 रुपये थी। जिसके बाद इसकी कीमत 43,190 रुपये कर दिया गया। इसकी कीमत 5710 रुपये घटाई गई थी।
इस फोन की कीमत 14,999 थी। अब यह फोन 13,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसमें 1000 रुपये की कटौती की गई थी।
LG G5:
एलजी के इस फोन को 52,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद इसकी कीमत 34,997 रुपये कर दी गई। इस फोन की कीमत को 17993 रुपये कम किया गया था।
Oppo F1S:
यह फोन 18,990 रुपये में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद इसकी कीमत 2000 रुपये घटाकर 16,990 रुपये कर दी गई।
Samsung Galaxy On7 Pro:
इस फोन की कीमत लॉन्चिंग के समय 11,190 रुपये थी, जिसके बाद इसकी कीमत में 1290 रुपये की कटौती की गई। यह फोन अब 9,900 रुपये में उपलब्ध है।
Apple iPhone 7:
आईफोन 7 को 60000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद इस फोन की कीमत 56000 रुपये कर दी गई। इसकी कीमत में 4000 रुपये की कटौती की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।