Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोटो जी5 और जी5 प्लस MWC 2016 में हो सकते हैं लॉन्च, 4जीबी रैम और 16 एमपी कैमरा से हो सकते हैं लैस

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Mon, 16 Jan 2017 06:00 PM (IST)

    लेनोवो MWC 2017 में अपने दो नए हैंडसेट मोटो जी5 और जी5 प्लस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है

    मोटो जी5 और जी5 प्लस MWC 2016 में हो सकते हैं लॉन्च, 4जीबी रैम और 16 एमपी कैमरा से हो सकते हैं लैस

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो अपने नए हैंडसेट मोटो जी5 और जी5 प्लस लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इसके लिए अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन इस फोन की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी इन दोनों फोन्स को फरवरी में होने जा रहे MWC 2017 इवेंट में पेश कर सकती है। यह इवेंट 26 फरवरी को होगा। कुछ रिपोर्ट्स की मानें कंपनी मोटो जी 5 प्लस को भारत में लॉन्च करने का मन बना रही है, जिसकी कीमत 14,999 रुपये हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबरों की मानें तो लेनोवो ने इस इवेंट के लिए इनवाइट भेजने भी शुरु कर दिए हैं। मोटो जी5 और जी5 प्लस की लीक तस्वीरों में Hello Moto की टैगलाइन के साथ मोटोरोला की डिवाइस बनी हुई है। साथ ही नीचे की तरफ तारीख और समय भी दिया गया है।

    मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस के फीचर्स:

    इन दोनों फोन्स के 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इनमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। वहीं, मोटो जी5 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और जी5 प्लस में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। दोनों ही फोन ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस होंगे। खबरों की मानें तो मोटो जी5 प्लस में 4जीबी रैम के साथ ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 625 एसओसी प्रोसेसर होगा। साथ ही 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई होगी। फोन को पावर देने के लिए 3080 एमएएच की बैटरी दी गई होगी। फोन में फिंगर प्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।