Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia का आने वाले फ्लैगशिप फोन Nokia 8 में होगा 24 मेगापिक्सल कैमरा व 6 जीबी रैम

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Fri, 13 Jan 2017 04:42 PM (IST)

    एचएमडी ग्लोबल द्वारा नोकिया ब्रैंड का फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की खबरें पहले भी आ चुकी हैं। अब इसके बारे में नया खुलासा हुआ है

    Nokia का आने वाले फ्लैगशिप फोन Nokia 8 में होगा 24 मेगापिक्सल कैमरा व 6 जीबी रैम

    नई दिल्ली| एचएमडी ग्लोबल द्वारा नोकिया ब्रैंड का फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की खबरें पहले भी आ चुकी हैं। अब इसके बारे में नया खुलासा हुआ है| इस स्मार्टफोन को नोकिया 8 के नाम से जाना जाएगा। दूसरी तरफ, एचएमडी ग्लोबल द्वारा अगले महीने होने वाले एमडब्ल्यूसी इवेंट में नया नोकिया स्मार्टफोन लांच किया जाएगा। ऐसी उम्मीद है की नोकिया 8 को भी यहाँ पेश किया जाए।
    Youtube पर हुई वीडियो जारी
    यूट्यूब चैनल टैकटॉक ने नोकिया के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की दो नई वीडियो जारी किए हैं। वीडियो में नोकिया 8 के प्रोटोटाइप को दिखाया गया है। दावा किया गया है कि नोकिया के यह फ्लैगशिप प्रोटोटाइप हैंडसेट सीईएस 2017 में मौजूद था।
    पहले माना जा रहा था कि नोकिया का फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया पी1 होगा। बता दें कि एचएमडी ग्लोबल ने हाल ही में नोकिया 6 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। याद दिला दें कि नोकिया के सभी पुराने क्लासिक फ्लैगशिप कैमराफोन में 8 का इस्तेमाल किया गया था। इनमें एन82, एन8 और 808प्योरव्यू शामिल हैं।
    क्या हो सकती है नोकिया 8 की स्पेसिफिकेशन्स
    खबरों की माने तो नोकिया 8 स्मार्टफोन दो वेरिएंट में लॉन्च होगा। एक वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट, 6 जीबी रैम और 24 मेगापिक्सल कैमरा होगा। रियर कैमरा, ओआईएस और ईआईएस फ़ीचर के साथ आएगा। इसक अलावा इस फोन में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और डुअल-फ्रंट स्पीकर हो सकता है। इस फोन में 64 या 128 जीबी की स्टोरेज दी जा सकती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
    इस फोन का एक दूसरा किफायती हैंडसेट स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर के साथ आएगा। इस वेरिएंट में 4 जीबी रैम हो सकती है। इसके अलावा इसमें थोड़ा कम बेहतर कैमरा दिया जा सकता है। इस वीडियो में दोनों वेरिएंट को साथ-साथ दिखाया गया है।
    वीडियो में देखें तो स्मार्टफोन में कोई फिजिकल बटन नहीं है। वीडियो में दिख रही तस्वीरों से फोन के रियर पर कैमरा दिख रहा है। इससे लगता है कि मिड-रेंज वाले नोकिया 6 की तरह यूनिबॉडी मेटल डिज़ाइन दे सकती है। इन प्रोटोटाइप डिवाइस में एचआरएम लिखा है जिससे इन स्मार्टफोन में हार्ट रेट सेंसर होने की उम्मीद है।
    आपको बता दें नोकिया 6 स्मार्टफोन अगले हफ्ते से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें