Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मात्र 165 रुपये में कराएं इंश्योरेंस, फोन डैमेज होने पर मिलेगी पूरी रकम

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 10 Sep 2016 02:00 PM (IST)

    नया स्मार्टफोन खरीदते समय ज्यादातर ग्राहक फोन के लुक पर ध्यान देते हैं और अनजाने में कई गलतियां कर बैठते हैं

    नया स्मार्टफोन खरीदते समय ज्यादातर ग्राहक फोन के लुक पर ध्यान देते हैं और अनजाने में कई गलतियां कर बैठते हैं। जिसके बाद यूजर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इन सब गलतियों में एक सबसे बड़ी गलती ये है कि महंगा फोन खरीदकर ग्राहक उसका इंश्योरेंस कराना भूल जाते हैं। ऐसे में अगर आपका फोन चोरी हो जाए, या कोई एक्सिडेंट हो जाए तो आपको उसका क्लेम नहीं मिल पाएगा। महंगा फोन खरीदकर उसका इंश्योरेंस न कराना सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है। आपको बता दें कि इंश्योरेंस के अंतर्गत फायर, एक्सिडेंट, चोरी, टेररिस्ट एक्टिविटीज, स्ट्राइक आदि कवर किया जाता है। तो चलिए आपको स्मार्टफोन के इंश्योरेंस से संबंधित प्लान्स के बारे में बता देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन इंश्योरेंस के प्लान:

    कई कंपनियां हैं जो स्मार्टफोन का इंश्योरेंस कराती हैं। ऐसी ही एक कंपनी Times Global Insurance है। हम आपको इसी कंपनी के कुछ प्लान्स बताने जा रहे हैं।

    1. 165 रुपये में 3000 से 15000 तक के फोन का इंश्योरेंस कराया जाता है। ये इंश्योरेंस 36 महीनों का होता है।

    2. 310 रुपये में 30000 से 60000 रुपये तक के फोन का इंश्योरेंस कराया जाता है। इसके तहत अगर फोन के साथ किसी भी तरह की दुर्घटना हो जाती है तो 90 फीसदी तक रिकवरी की जाती है।

    Times Global Insurance के अलावा कई कंपनियां है जो स्मार्टफोन इंश्योरेंस में डील करते हैं। कुछ कंपनियां 99 फीसदी तक स्मार्टफोन की कीमत वापस करती है। ऐसा एप्पल और सैमसंग के महंगे स्मार्टफोन्स के साथ होता है।

    यह भी पढ़े,

    13 एमपी कैमरा वाले एचटीसी के इस फोन पर मिल रहा है 4900 रुपये का डिस्काउंट, पढ़ें और भी ऑफर

    यह कंपनी दे रही है 7000 रुपये का वीआर हैडसेट बिल्कुल मुफ्त

    अब भारत में नहीं मिलेंगे iPhone 5s, 6 और 6 Plus