Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोटोशॉप के मुकाबले ये आसान से फ्री फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर आएंगे आपके काम

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Sun, 13 Aug 2017 10:00 AM (IST)

    आपको ऐसे कुछ एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप स्मार्टफोन से ली गई तस्वीरों को और आकर्षक बना सकते हैं

    फोटोशॉप के मुकाबले ये आसान से फ्री फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर आएंगे आपके काम

    नई दिल्ली (जेएनएन)। इसमें कोई दो राय नहीं कि एडोब फोटोशॉप बाजार में उपलब्ध एक बेहतरीन फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है। लेकिन फोटोशॉप की सही जानकारी ना होने से इसे इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाता है। इसके साथ ही फोटोशॉप के कुछ खास फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे भी देने होते हैं। ऐसे में बाजार में और भी कई सॉफ्टवेयर मौजूद है जिसे आप फोटोशॉप के स्थान पर इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही ये सॉफ्टवेयर फ्री में इस्तेमाल किए जा सकते हैं। तो आइये जानते हैं ऐसे कुछ सॉफ्टवेयर के बारें में...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PhotoScape

    बेसिक इमेज एडिटिंग के अलावा, फोटोस्केप के जरिए आप स्लाइडशो और एनिमेटेड GIF बनाने, स्क्रीनशॉट कैप्चर करने और फोटोज को कोलार्ज करने कर सकते हैं। आप अपने टूलबार को कस्टमाइज कर सकते हैं, ताकि आप उन फीचर्स को ऑर्गनाइज कर सकें जिसे आप सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। फोटोस्केप सॉफ्टवेयर को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

    Photoscape

    Nik Collection

    Nik Collection एक इमेज एडिटर है, जो Google के सौजन्य से आता है। यह एक फ्री सॉफ्टवेयर है। यह सबसे पावरफुल ऑनलाइन टूल में से एक है। इस Collection में अलग-अलग फोकस के साथ 7 प्लग-इन शामिल हैं। इसके साथ ही इसमें कई फिल्टर्स भी दिए गए है। इसमें खास बात यह है कि इस सॉफ्टवेयर में मौजूद फीचर्स को आप अलग- अलग भी डाउनलोड कर सकते हैं।

    Pencilsheep

    यह एक फोटो एडिटर है जिसके जरिए यूजर्स अपनी फोटो को और अच्छा बना सकते हैं। इसमें कई फोटो फिल्टर्स दिए गए हैं। इसमें एक कॉपी स्टैंप टूल, डिसटॉर्ट टूल, वंड टूल दिया गया है। यह पेंसिलशेप में कोई ड्राइंग टूल मौजूद नहीं है। हालांकि इसमें पैन ब्रश का ऑप्शन मौजूद है, इससे आप अपनी फोटो को एक नया रूप दे सकते हैं।

    Image result for Pencilsheep

    Pixeluvo

    पिक्सेलुवो एक कॉम्पैक्ट लेकिन पावरफुल्ल इमेज एडिटर है। जिसमें काफी अच्छे टूल्स के कलेक्शन दिए गए हैं। इसक अलावा इस एप में कुछ बेहतरीन फीचर मौजूद है जैसे- रिटचिंग पोर्ट्रेट्स, स्किन सॉफ्टेनिंग फिल्टर और एक बेहतर मास्किन सिस्टम टूल इसमें दिए गए हैं। पिक्सेलुवो का एक सबसे खास फीचर "क्विक कलर" टूल है, जिससे आप अपनी तस्वीर में कई तरह के रंगों का इस्तेमाल कर अपनी फोटो को और भी बेहतरीन बना सकते हैं।

    Google snapseed

    स्मार्टफोन फोटो पर टचिंग देने के लिए स्नैपसीड काफी बेहतर एप साबित हुआ है। यह इमेज एडिटर iOS और एंड्रायड दोनों में उपलब्ध है। इस एप में वाइड रेंज के फिल्टर्स - विंटेज, ग्लैमर ग्लो और ग्रन्ज जैसे ग्रुप्ड अंडर हैडिंग्स मौजूद हैं। यह सभी फुली कस्टमाइजेबल हैं एक बार इन्हें इस्तेमाल करके आप फोटो में बेहतर नतीजे पा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    फ्रीचार्ज की बिक्री रोकने के लिए PMO के पास जाएंगे स्नैपडील के कर्मचारी

    जियो को टक्कर देने RCom ने पेश किया 299 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा प्लान

    यूजर्स के डाटा की सुरक्षा के लिए ट्राई ने परामर्श पत्र जारी कर मांगी राय