ओप्पो ने किया आने वाले आर5 स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा
कुछ दिनों पहले ही चीनी निर्माता विवो ने दुनिया का सबसे पतला फोन एक्सी5मैक्स लांच किया है। ओप्पोो ने भी अपने आर5 स्मार्टफोन के लांच की घोषणा करते हुए इसकी कीमत की ओर भी इशारा किया है।
नई दिल्ली । कुछ दिनों पहले ही चीनी निर्माता विवो ने दुनिया का सबसे पतला फोन एक्सी5मैक्स लांच किया है। ओप्पो ने भी अपने आर5 स्मार्टफोन के लांच की घोषणा करते हुए इसकी कीमत की ओर भी इशारा किया है। ओप्पो के अनुसार इस माह लांच होने वाले डिवाइस की कीमत 25,000 से 30,000 रुपये के बीच है। सिंगापुर में 29 अक्टूाबर को आर5 का डिस्प्ले किया गया था।
आर5 की मोटाई 4.85 मिमी है जो इसे पतले स्मार्टफोन के कैटेगरी में रखता है। एक्सं5मैक्सी की मोटाई 5.5 मिमी है। दोनों ही डिवाइस में क्वालकॉम का स्नैपड्रगन 615 प्रोसेसर है व इसमें 5.2 इंच का एमोल्ड स्क्रीन है।
148.9 गुणा 74.5 गुणा 4.85 मिमी माप वाला यह डिवाइस सिल्वर व गोल्डन कलर में उपलब्ध है। इसमें एंड्रायड 4.4 पर आधारित कलर ओएस 2.0 है। इसके अलावा इसमें 16जीबी का स्टोरेज, एड्रीनो 405 जीपीयू, 2जीबी का रैम, 2000एमएएच की बैटरी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।