Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन बना 'ओप्पो आर5'

    By Edited By:
    Updated: Thu, 30 Oct 2014 01:57 PM (IST)

    चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने एक समारोह के दौरान बुधवार को दो नए स्मार्टफोन लांच किए हैं। कहा जा रहा है कि ओप्पो आर5 व ओप्पो एन3 में से ओप्पो आर5 के लिए ग्राहकों की उत्सुकता कुछ ज्यादा देखने को मिली। ओप्पो आर5 स्मार्टफोन ओप्पो आर5 स्मार्टफोन को दो बेहतरीन खासियतों के साथ मार्केट में उतारा गया है। पहली यह कि यह कंपन

    Hero Image

    चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने एक समारोह के दौरान बुधवार को दो नए स्मार्टफोन लांच किए हैं। कहा जा रहा है कि ओप्पो आर5 व ओप्पो एन3 में से ओप्पो आर5 के लिए ग्राहकों की उत्सुकता कुछ ज्यादा देखने को मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओप्पो आर5 स्मार्टफोन

    ओप्पो आर5 स्मार्टफोन को दो बेहतरीन खासियतों के साथ मार्केट में उतारा गया है। पहली यह कि यह कंपनी का सबसे पहला 64-बिट प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन है और दूसरी खासियत है कि यह केवल 4.85एमम मोटा है जिसके फलस्वरूप इसे दुनिया के सबसे पतले स्मार्टफोन का खिताब मिल गया है।

    अन्य विशेषताओं पर गौर करें तो ओप्पो आर5 स्मार्टफोन में 5.2 इंच एमोल्ड डिस्प्ले, 1920Xड्डद्वश्च;1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 64-बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, एड्रेनो 405 जीपीयू व 2जीबी रैम है। इसके अलावा इसमें 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा व 2,000 एमएएच की बैटरी लगी है। ओप्पो का आर5 स्मार्टफोन आपको 499 डॉलर (करीब 30,600 रुपये) की कीमत पर मिलेगा।

    ओप्पो एन3 स्मार्टफोन

    अगला स्मार्टफोन है ओप्पो एन3 जिसमें 5.5 इंच डिस्प्ले, 1080पी फुल एचडी रेजोल्यूशन व 16 मेगापिक्सल का घूमावदार कैमरा है। यही इसकी खासियत है कि आपको 'सेल्फी' लेने के लिए फ्रंट कैमरे की जरूरत नहीं क्योंकि ये रोटेटिंग कैमरा ही सामने की ओर घूमकर फ्रंट कैमरा बना जाता है।

    रोटेटिंग कैमरे के अलावा ओप्पो एन3 में क्वाड-कोर प्रोसेसर, 3जीबी रैम, फिंगरप्रिंट स्कैनर व 3,000 एमएएच की बैटरी है। इसकी कीमत 649 डॉलर (तकरीबन 41,000 रुपये) है।

    कंपनी द्वारा दोनों स्मार्टफोन के साथ 'वीओओसी तकनीक' का मिनी चार्जर दिया गया है जो बाकी मोबाइल चार्जर की तुलना में काफी तेजी से मोबाइल की बैटरी को चार्ज करता है।

    पढ़ें:आठवीं बार बिक्री को उतरेगा जियाओमी का रेडमी 1एस स्मार्टफोन