Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठवीं बार बिक्री को उतरेगा जियाओमी का रेडमी 1एस स्मार्टफोन

    By Edited By:
    Updated: Tue, 28 Oct 2014 11:49 AM (IST)

    एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ बिक्री करने वाला जियाओमी का रेडमी 1एस स्मार्टफोन एक बार फिर फ्लिपकार्ट पर आ रहा है। इस बार यह स्मार्टफोन की आठवीं सेल होगी। चीनी कंपनी जियाओमी आज यानि 2

    Hero Image

    एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ बिक्री करने वाला जियाओमी का रेडमी 1एस स्मार्टफोन एक बार फिर फ्लिपकार्ट पर आ रहा है। इस बार यह स्मार्टफोन की आठवीं सेल होगी।

    चीनी कंपनी जियाओमी आज यानि 28 अक्टूबर को फ्लिपकार्ट पर रेडमी 1एस स्मार्टफोन को दोपहर में ठीक 2 बजे बिक्री के लिए उतारेगी। फिलहाल कितने यूनिट रेडमी 1एस सेल के लिये उपलब्ध कराए जा रहे हैं इसकी सूचना नहीं दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियाओमी का रेडमी 1एस स्मार्टफोन पाने के लिए ग्राहक को हमेशा की तरह फ्लिअपकार्ट पर सेल के शुरु होने से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यदि ग्राहक रजिस्ट्रेशन नहीं कराएंगे तो वो ये फोन नहीं खरीद सकते।

    रेडमी 1एस की सातवीं सेल जो कि पिछले ही हफ्ते हुई थी उसमें भी कंपनी ने रिकॉर्ड बनाया है। पलक झपकते ही कुल 90,000 यूनिट गायब हो गए। इससे पहले हुई छठी सेल जिसमें 1 लाख यूनिट थे वो 4.2 सेकेंड में ही आउट ऑफ स्टॉक हो गई थी।

    लांच होने से अब तक जियाओमी रेडमी 1एस स्मार्टफोन ने इसी तरह से बिक्री में रिकॉर्ड बनाया है और अब आठवीं बार भी इस रिकॉर्ड के कायम होने की आशंका है।

    रेडमी 1एस के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 4.7 इंच डिस्प्ले, 720Xड्डद्वश्च;1280 पिक्सल रेजोल्यूशन, डुअल सिम सपोर्ट, 1.6 गीगा हर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रगन 400 एसओसी प्रोसेसर, एड्रेनो 305 जीपीयू, 1जीबी रैम व 8जीबी इंटरनल मेमोरी है।

    इसके अलावा यह फोन एंड्रायड 4.3 जेली बीन, 8 मेगापिक्सल के ऑटो फोकस रियर कैमरे व 1.3 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस है। स्मार्टफोन में पॉवर बैकअप के लिए 2,400 एमएएच की बैटरी है। यह स्मार्टफोन आपको फ्लिपकार्ट पर केवल 5,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा।

    पढ़ें:29 अक्टूबर को ओप्पो ला सकता है दो नए स्मार्टफोन