Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    128जीबी स्टोरेज, 3650एमएएच की बैटरी के साथ वनप्लस3 आ सकता है 6 वैरिएंट्स में

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Mon, 06 Jun 2016 05:00 PM (IST)

    लोकप्रिय लिस्टिंग साइट OppoMart ने इस बात का खुलासा किया है कि वनप्लस अपने बहुचर्चित फ्लैगशिप वनप्लस3 स्मार्टफोन को 6 वैरिएंट में उतार सकता है।

    लोकप्रिय लिस्टिंग साइट OppoMart ने इस बात का खुलासा किया है कि वनप्लस अपने बहुचर्चित फ्लैगशिप वनप्लस3 स्मार्टफोन को 6 वैरिएंट में उतार सकता है। अभी तक इस फोन के दो मॉडल में घटती-बढ़ती रैम और स्टोरेज में आने की उम्मीद जताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस प्रॉड्क्ट कि लिस्टिंग का पेज दो प्रकार के वनप्लस3 दिखाता है। इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 4जीबी होगी और यह 32GB, 64GB और 128GB वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा। वनप्लस3 की ऐसी ही लिस्टिंग यह दिखाती है कि यह 6जीबी रैम से पैक होगा और 32GB, 64GB और 128 GB वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा।

    पढ़े: जल्दी करें! यहां वनप्लस के 25 प्रॉड्क्ट मिल रहे है बिल्कुल मुफ्त!

    ओप्पो मार्ट की लिस्टिंग में केवल 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत लिस्टेड है। अन्य जानकारी के तहत 5.5इंच फुल एचडी स्क्रीन 1920×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ है, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820, 16 एमपी रियर और 8एमपी फ्रंट कैमरा है। 3650एमएएच की बैटरी बताई गई है। उम्मीद है कि यह फोन कंपनी के कस्टम ऑक्सीजनओएस के साथ एंड्रायड 6.0 पर चलेगा।