Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वनप्लस 3टी मिडनाइट ब्लैक लिमिटेड एडिशन की बिक्री भारत में आज से शुरू

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 31 Mar 2017 03:13 PM (IST)

    इस फोन को Amazon.in, OnePlusStore.in और बेंगलुरु स्थित वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर में दोपहर 2 बजे से उपलब्ध करा दिया गया है ...और पढ़ें

    Hero Image
    वनप्लस 3टी मिडनाइट ब्लैक लिमिटेड एडिशन की बिक्री भारत में आज से शुरू

    नई दिल्ली। वनप्लस 3टी के मिडनाइट ब्लैक कलर वेरिएंट की बिक्री भारत में शुरु हो चुकी है। इस फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है। आपको बता दें कि यह एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है। ऐसे में इसकी बिक्री स्टॉक खत्म होने तक होगी। इस फोन को Amazon.in, OnePlusStore.in और बेंगलुरु स्थित वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर में दोपहर 2 बजे से उपलब्ध करा दिया गया है। स्मार्टफोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग अमेजन इंडिया पर 23 मार्च से शुरू हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि नया वनप्लस 3टी मिडनाइट ब्लैक कंपनी का दूसरा लिमिटेड एडिशन वेरिएंट है। इससे पहले कंपनी ने इस फोन का ब्लैक कोलेट लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया था। इस फोन के सिर्फ 250 यूनिट ही उपलब्ध कराए गए थे।

    OnePlus 3T के फीचर्स:

    फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी ऑप्टिक एमोलेड डिस्पले दिया गया है, जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 2.35 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तो वहीं, 16 मेगापिक्सल का ही फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। इस फोन से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है और इसे एंड्रायड 7.0 नॉगट पर अपग्रेड किया जा सकता है। इसमें 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो डैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

    यह भी पढ़े,

    अन्य टेलिकॉम कंपनियों से बेहतर प्लान दे रही रिलायंस जियो, प्राइम मेंबरशिप लेने का आज आखिरी दिन

    बीएसएनएल का धमाकेदार ऑफर, यूजर्स को मिलेगा हर रोज 10 जीबी इंटरनेट डाटा

    iPhone 8 की जानकारी हुई लीक, जानें क्या हो सकती हैं खासियतें