OnePlus 3T का ब्लैक कोलेट लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च, 6 जीबी रैम समेत दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस
वनप्लस ने 3टी हैंडसेट का लिमिटेड एडिशन ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने फ्रांसीसी कंपनी कोलेट की 20वीं सालगिरह के मौके पर अपने 3टी हैंडसेट का एक लिमिटेड एडिशन पेश किया है। यह लिमिटेड एडिशन ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल में फ्रांस की कंपनी कोलेट का लोगो भी होगा। इस फोन के लिमिटेड एडिशन की बिक्री 21 मार्च से शुरु होगी। इसकी कीमत 479 यूरो यानि करीब 33,500 रुपये होगी। आपको बता दें कि इस फोन के सिर्फ 250 यूनिट ही उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ ग्राहकों को वनप्लस बुलेट्स वी2 ईयरफोन मुफ्त में दिया जाएगा।
वनप्लस 3टी के लिमिटेड कोलेट एडिशन को पेश करते हुए कंपनी के संस्थापक और सीईओ पीट लाउ ने कहा, "हम कोलेट के साथ साझेदारी में वनप्लस 3टी के लिमिटेड एडिशन हैंडसेट को पेश कर रहे हैं। हमारी कोशिश बेहतरीन डिजाइन के साथ हर जरूरतों पर ध्यान रखने की होती है। हमारी मित्र कंपनी कोलेट खूबसूरती और पसंद को बाकियों से बेहतर समझती है। इसलिए हम अपने फ्लैगशिप फोन के इस लिमिटेड एडिशन डिवाइस के लिए पार्टनरशिप करके बेहद ही खुश हैं।"
वनप्लस 3टी के फीचर्स:
फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी ऑप्टिक एमोलेड डिस्पले दिया गया है, जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 2.35 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 6जीबी रैम से लैस है। इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 64जीबी स्टोरेज से लैस है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तो वहीं, 16 मेगापिक्सल का ही फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। इस फोन से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है और इसे एंड्रायड 7.0 नॉगट पर अपग्रेड किया जा सकता है। इसमें 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो डैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।