Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन में यात्री कर पाएंगे हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल, रेलवे जल्द शुरु करेगा यह सुविधा

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 28 Jul 2017 03:00 PM (IST)

    रेलवे जल्द ही यात्रियों को ट्रेन में हाई-स्पीड इंटरनेट इस्तेमाल करने की आजादी देगा

    ट्रेन में यात्री कर पाएंगे हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल, रेलवे जल्द शुरु करेगा यह सुविधा

    नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय रेलवे यात्रियों को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। अब जल्द ही यात्री ट्रेन यात्रा के दौरान इंटरनेट ब्राउजिंग, ई-मेल, फेसबुक और व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर पाएंगे। रेलवे देशभर के 128 से ज्यादा स्टेशन्स पर वाई-फाई सिस्टम इंस्टॉल करने के बाद, अब उन तकनीकों की खोज कर रहा है जो यात्रियों को यात्रा के दौरान वाई-फाई के जरिए इंटरनेट इस्तेमाल करने की आजादी दें। औसत तौर पर देखा जाए तो प्रतिदिन करीब 23 मिलियन यात्री रेल से यात्रा करते हैं। आपको बता दें कि अभी रेलवे तेजस, गतिमान, दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस समेत लग्जरी ट्रेनों में इंटरनेट एक्सेस की सुविधा दे रही है। हालांकि, यह इंटरनेट सर्विस उपलब्ध कराने का किफायती तरीका नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन में मिलेगी हाई-स्पीड इंटरनेट सुविधा:

    रेलवे मिनिस्ट्री के एक अधिकारी ने कहा, “हम ट्रेन में हाई-स्पीड वाई-फाई सुविधा देने का प्लान कर रहे हैं। फिलहाल ट्रेन में सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट मुहैया कराया जा रहा है। लेकिन यह यात्रियों को काफी महंगा पड़ता है”। नए सिस्टम के अंतर्गत, वाई-फाई डिवाइसेस को ट्रैक-साइड इक्यूपमेंट में इंस्टॉल किया जाएगा, जिससे यात्री बिना किसी रुकावट के इंटरनेट एक्सेस का लाभ उठा पाएंगे। ट्रेन में हाई-स्पीड इंटरनेट का निर्णय उस समय लिया गया है जब सरकार फ्लाइट में इंटरनेट एक्सेस देने पर काम कर रही है। एविएशन मिनिस्ट्री इस सर्विस को लेकर टेलिकॉम डिपार्टमेंट और सरकारी कंपनी बीएसएनएल से बात कर रही है।

    C-DOT नए उपकरण पर कर रहा काम:

    रेलवे, आईआईटी चेन्नई और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलिमैटिक्स (C-DOT) के साथ काम रही है। आपको बता दें कि आईआईटी चेन्नई ने एक कॉन्सेप्ट डेवलप किया है। साथ ही C-DOT एक उपकरण पर काम कर रहा है जो रेलवे की जरुरत को तुरंत पूरा करने में सक्षम है। अधिकारी ने बताया कि वो बेंग्लुरु-चेन्नई में इसका पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च करने के बारे में सोच रहे हैं। वित्त वर्ष 2016-17 में रेलवे में 8221 मिलियन यात्रियों ने यात्रा की है। साथ ही भारत में इंटरनेट यूजर्स करीब 430 मिलियन हैं। हालांकि, प्रति यूजर डाटा यूसेज करीब 1.25 जीबी है जिसमें से ज्यादातर डाटा मोबाइल के जरिए इस्तेमाल किया जाता है।

    यह भी पढ़ें:

    अमेरिका को पछाड़ भारत बनेगा दूसरा सबसे बड़ा 4G हैंडसेट बाजार, जानें कौन है पहले स्थान पर

    जियो की टक्कर में एयरटेल और वोडाफोन के प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 1 जीबी डाटा

    माइक्रोसॉफ्ट लाया नया विंडोज 10 प्रीव्यू, फोन की स्क्रीन कर पाएंगे पीसी से लिंक


     

    comedy show banner
    comedy show banner