Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए नोकिया 3310 से जुड़ी 8 खास बातें, क्या बनाता है इस फोन को खास

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Sat, 20 May 2017 05:00 PM (IST)

    नोकिया 3310 (2017) 18 मई से पूरे देश में रिटेल स्टोर में उपलब्ध करा दिया गया है

    जानिए नोकिया 3310 से जुड़ी 8 खास बातें, क्या बनाता है इस फोन को खास

    नई दिल्ली(जेएनएन)। इंतजार खत्म हुआ। लोकप्रिय नोकिया 3310 फोन का साल '2017 अवतार' भारत में लॉन्च किया गया है। यहां नोकिया 3310 से जुड़ी सभी बातें जो जानना जरूरी है – इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन, उपलब्धता और भी कई चीजें। नए नोकिया 3310 फोन को 3310 रुपये की कीमत के साथ बाजार में पेश किया गया है। नया नोकिया 3310 (2017) नोकिया ब्रैंड का लाइसेंस रखने वाली कंपनी HMD ग्लोबल ने बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोकिया 3310 से जुड़ी खास बातें:

    • नोकिया 3310 फोन 4 कलर वेरिएंट में पेश होंगे- वार्म रेड और येलो कलर ग्लॉस फिनिश के साथ जबकि डार्क ब्लू और ग्रे कलर मैट फिनिश के साथ उपलब्ध होंगे।
    • नोकिया 3310 फोन सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। ड्यूल सिम हैंडसेट में 16 GB स्टोरेज मौजूद है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है।

    Image result for nokia 3310

    • फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन QVGA 240×320 पिक्सल है। फोन का डिजाइन ओरिजिनल नोकिया 3310 की तरह ही रखा गया है। जिसमें क्लासिक न्यूमेरिक कीबोर्ड दी गई है।
    • नोकिया 3310 फीचर फोन में 1,200 mAh की बैटरी दी गई है, जो लगभग 22 घंटे का टॉक टाइम और 1 महीने का स्टैंडबाई टाइम देती है।
    • कनेक्टिविटी के लिए, नोकिया 3310 में माइक्रो USB, 3.5mm AV कनेक्टर, ब्लूटूथ 3.0 के साथ SLAM दिया गया है।
    • मूल नोकिया 3310 फोन का खास फीचर में से एक 'Snake', जो नए नोकिया फोन में पहले से लोड है। नए नोकिया 3310 में स्नेक गेम भी है, इसके अलावा भी फोन दूसरे गेम मौजूद है।
    • फोन में फोटोग्राफी के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया गया है।
    • फोन का डाईमेनशन 115.6 x 51.0 x 12.8 मिमी और इसका वजन 79.6 ग्राम है। उम्मीद की जा रही है कि नोकिया भारत में अपने एंड्रायड फोन नोकिया 6, 3 और 5 को जून में पेश कर सकती है।

    यह भी पढ़ें:

    शाओमी रेडमी 4A अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध, 343 रुपये में 28 जीबी डाटा समेत मिल रहे कई शानदार ऑफर

    इस सॉफ्टवेयर के जरिए अब कर सकेंगे वॉयस मेसेज को भी एडिट

    BSNL दे रहा है अनलिमिटेड डाटा ऑफर, जानिए और क्या है खास

    comedy show banner
    comedy show banner