Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाओमी रेडमी 4A अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध, 343 रुपये में 28 जीबी डाटा समेत मिल रहे कई शानदार ऑफर

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Thu, 18 May 2017 11:54 AM (IST)

    अमेजन पर यह फोन आज 12 बजे से 5,999 रुपये में उपलब्ध होगा। कम बजट में आने वाला यह फोन बेहतरीन डिवाइस कहा जा सकता है

    शाओमी रेडमी 4A अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध, 343 रुपये में 28 जीबी डाटा समेत मिल रहे कई शानदार ऑफर

    नई दिल्ली (जेएनएन)। शाओमी ने अपना लेटेस्ट समर्टफोन रेडमी 4 पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च कर दिया है। लेकिन अगर आप रेडमी का 4A समर्टफोन खरीदने के इच्छुक हैं तो ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर गुरुवार यानि आज यह बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। अमेजन पर यह फोन आज 12 बजे से 5,999 रुपये में उपलब्ध होगा। कम बजट में आने वाला यह फोन बेहतरीन डिवाइस कहा जा सकता है। इसी के साथ लोगों द्वारा भी इसे बेहद पसंद किया जा रहा है। पहले की तरह ही यह फोन डार्क ग्रे और गोल्ड कलर में मिलेगा। गौर करने वाली बात है कि मीडॉटकॉम पर रेडमी 4ए के लिए 19 मई यानी शुक्रवार को प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइडिया दे रहा यह ऑफर:

    1. इस हैंडसेट के साथ आईडिया ने एक ऑफर भी निकला है। इस ऑफर के अंतर्गत शाओमी अमेजन इंडिया से रेडमी 4A खरीदने वाले ग्राहकों को आईडिया 343 रुपये में 28 जीबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड कॉल का ऑफर दे रही है। इस पैक की वैधता 28 दिनों की है। 28 दिन के बाद ग्राहक 343 रुपये में ही एक बार फिर इन सभी फायदों को ले सकते हैं। यह ऑफर 30 जून 2017 तक चलेगा।

    2. इसके अलावा किंडल बुक्स के लिए 200 प्रमोशन क्रेडिट भी मिलेंगे।

    3. रेडमी 4ए का ओरिजिनल मी केस भी 399 रुपये की जगह 349 रुपये में मिलेगा।

    4. मी बेसिक इन-ईयर ईयरफोन भी 599 रुपये में उपलब्ध होंगे।

    शाओमी रेडमी 4ए में क्या है खास?

    शाओमी रेडमी 4A की कीमत 5,999 रुपये है और भारत में यह ग्रे, गोल्ड व रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध है। रेडमी 4A में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। इसमें 1.4ghz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोससर के साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 GPU दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 2 GB की रैम दी गई है। इसके अलावा फोन में 16 GB इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ाया जा सकता हैं।

    कैमरा:

    फोन के कैमरे की बात करें तो रेडमी 4A में PDAF, 5 लेंस-सिस्टम और अपर्चर f/2.2 के साथ 13MP का रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए अपर्चर f/2.2 के साथ 5MP फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी की बात करें तो 4जी LTE के अलावा इस फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, ए-जीपीएस और ब्लूटूथ 4.1 जैसे फीचर हैं। रेडमी 4A में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है। फोन का डाइमेंशन 139.5x70.4x8.5 मिलीमीटर और वज़न 131.5 ग्राम है। इस स्मार्टफोन में 3120mAh की बैटरी है।

    यह भी पढ़ें:

    इस सॉफ्टवेयर के जरिए अब कर सकेंगे वॉयस मेसेज को भी एडिट

    BSNL दे रहा है अनलिमिटेड डाटा ऑफर, जानिए और क्या है खास

    एप्पल के मेड इन इंडिया स्मार्टफोन्स जल्द स्टोर्स में होंगे उपलब्ध