व्हाट्सएप के नए प्राइवेसी फीचर्स गूगल प्ले पर
व्हाट्सएप ने गूगल प्ले में नए प्राइवेसी फीचर्स को अपडेट कर दिया है। इसमें यूजर लास्ट सीन, स्टेटस और प्रोफाइल फोटो समेत कई नई चीजें पा सकेंगे।

वाशिंगटन। व्हाट्सएप ने गूगल प्ले में नए प्राइवेसी फीचर्स को अपडेट कर दिया है। इसमें यूजर लास्ट सीन, स्टेटस और प्रोफाइल फोटो समेत कई नई चीजें पा सकेंगे।
जानें ये भी: व्हाटस एप की खूबियां
नई सेटिंग में ये हैं नई बातें
--लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो के लिए नई सेटिंग्स
--पिक्चर शेडिंग के लिए कैमरा शॉर्टकट
--फ्रेंड की व्हाट्सएप सíवस के लिए पेमेंट की सुविधा
--चैट में लार्ज वीडियो थंबनेल्स
--होम स्क्रीन विजेट पर अनरीड मैसेज शो करने का ऑप्शन
--प्रोफाइल फोटो या ग्रुप आइकन को शेयर/सेव करने का ऑप्शन
--हिंदी एनेबल्ड ([एंड्रॉयड 4.1 से ऊपर)]
- नई दुनिया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।