व्हाट्स एप्प एंड्रायड यूजर्स के लिए नई खबर
एंड्रायड यूजर्स के लिए व्हाट्स एप्प की ओर से नई खबर है। इस एप्प की प्राइवेसी सेटिंग्स में नए बदलाव किए गये हैं। इस सेटिंग के द्वारा यूजर अपने लास्ट सीन टाइम को आसानी से छिपा सकते हैं। इसके लिए सेटिंग्स में जाकर बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने की जरूरत है।

नई दिल्ली। एंड्रायड यूजर्स के लिए व्हाट्स एप्प की ओर से नई खबर है। इस एप्प की प्राइवेसी सेटिंग्स में नए बदलाव किए गये हैं। इस सेटिंग के द्वारा यूजर अपने लास्ट सीन टाइम को आसानी से छिपा सकते हैं। इसके लिए सेटिंग्स में जाकर बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने की जरूरत है।
इन्होंने बनाया व्हाट्स एप्प को कामयाब
डेवलपर्स एंड्रायड वर्जन को अपडेट करने की योजना बना रहे हैं ताकि यूजर ने अंतिम बार इस एप्प को कब खोला वह समय छिपा सके। अगर आप भी अपने व्हाट्स एप्प पर अपने ऑनलाइन का समय छिपाना चाहते हैं तो वर्जन 2.11.169 पर अपडेट नंबर को डाउनलोड करना होगा। यह एप्लीकेशन केवल एंड्रायड जेली बिन 2.1 पर चलने वाले स्मार्टफोंस के लिए है।
लास्ट सीन टाइम को छिपाने के लिए पहले आपको मेन्यु बटन में जाकर सेटिंग्स के द्वारा अकाउंट और फिर प्राइवेसी में पहुंच ऑप्शन चुनने की जरूरत है। यहां से आप व्हाट्स एप्प प्रोफाइल पिक्चर, लास्ट सीन, स्टेटस, विजिबल टू कंटैक्ट फ्रॉम एड्रेस बुक वनली, एवरीवन या नो बडी ऑप्शन चुन सब बदल सकते हैं। इसके बाद आपके लास्ट टाइम ऑनलाइन का पता कोई नहीं लगा पाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।