गूगल नाउ अब नए रूप में
गूगल इस समय अपनी गूगल नाउ सर्विस को बेहतरीन बनाने पर लगातार काम कर रहा है। गूगल की इस सर्विस में नए फीचर्स को जोड़ने पर काम हो रहा है, जो यूजर्स के जीमेल कंवर्सेशन से प्राप्त सूचना का विश्लेषण कर उससे संबंधित रिमाइंडर कार्ड तैयार करेगा।

नई दिल्ली। गूगल इस समय अपनी गूगल नाउ सर्विस को बेहतरीन बनाने पर लगातार काम कर रहा है। गूगल की इस सर्विस में नए फीचर्स को जोड़ने पर काम हो रहा है, जो यूजर्स के जीमेल कंवर्सेशन से प्राप्त सूचना का विश्लेषण कर उससे संबंधित रिमाइंडर कार्ड तैयार करेगा। चूंकि गूगल नाउ अनऑथराइज्ड नहीं है, इसलिए वह यूजर्स के जीमेल कंवर्सेशन से सूचनाएं कर हासिल सकता है। यह फीचर्स यूजर्स के पूर्वनियोजित सूचनाओं की डिटेल देगा और उसका स्वत: ही रिमाइंडर कार्ड क्रिएट कर देगा। यूजर्स इस रिमाइंडर कार्ड को देख भी सकते हैं। यूजर्स चाहें, तो इस बात की भी जानकारी ले सकेंगे कि उनके जीमेल अकाउंट के साथ जुड़े गूगल कैलेंडर पर यूजर्स से मिलते-जुलते इवेंट कहां तैयार किए गए हैं। यह गूगल नाउ फीचर का एक्सटेंडेड वर्जन है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।