सैटेलाइट निर्माता स्काईबॉक्स को खरीदेगा गूगल
सैटेलाइट मेकर स्काईबॉक्स के सौदे के समझौते में इंटरनेट सर्च प्रोवाइडर गूगल ने भी कदम बढ़ाया है। गूगल ने बताया कि वह 500 मिलियन डॉलर की कीमत वाली सैटेलाइट कंपनी को खरीद रहा है। गूगल ने आगे बताया, स्काईबॉक्स के सैटेलाइट गूगल के ऑनलाइन मैपिंग सर्विस के लिए तस्वीरें उपलब्ध कराएंगे।

वाशिंगटन। सैटेलाइट मेकर स्काईबॉक्स के सौदे के समझौते में इंटरनेट सर्च प्रोवाइडर गूगल ने भी कदम बढ़ाया है।
गूगल ने बताया कि वह 500 मिलियन डॉलर की कीमत वाली सैटेलाइट कंपनी को खरीद रहा है। गूगल ने आगे बताया, स्काईबॉक्स के सैटेलाइट गूगल के ऑनलाइन मैपिंग सर्विस के लिए तस्वीरें उपलब्ध कराएंगे। विश्व की नंबर वन इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने कहा 'स्काईबॉक्स की टेक्नोलॉजी का उपयोग आपदा राहत व इंटरनेट एक्सेस के लिए भी किया जा सकता है।'
इस डील से यह उम्मीद की जा रही है कि सर्च इंजन का विस्तार और ज्यादा होगा क्योंकि इस समझौते के बाद यह लांचिंग पैड की तरह काम तो करेगा ही साथ ही अपना सैटेलाइट दुनिया के किसी भी कोने में भेज सकेगा तथा आकाशीय चित्र भी लेने में सक्षम होगा। इस डील के बाद दुनिया के सुदूर इलाके से भी इंटरनेट एक्सेस किया जा सकेगा।
घोषणा करते हुए स्काईबॉक्स ने कहा कि हालांकि यह डील अभी पूरी नहीं हुई है।
पांच वर्ष पहले हमने पृथ्वी पर हो रहे बदलाव की सूचनाओं को एकत्रित करने के लिए स्काईबॉक्स की यात्रा शुरु की थी। हमने इस परिदृश्य में काफी प्रगति की है। हमने दुनिया के सबसे छोटे हाई-रिज्योलूशन इमेजिंग सैटेलाइट बनाया और लांच भी किया।
स्काईबॉक्स व गूगल दोनों ही उपयोगी व सहज ही उपलब्ध होना चाहते हैं। और इसे करने के लिए हम दोनों एकजुट होकर सभी समस्यों का हल लाएंगे चाहे व कार बनाना, उसे ड्राइव करना या अपना सैटेलाइट बनाना व डिजायन करना हो।
स्काईबॉक्स, सैटेलाइट के साथ सेंसर और कैमरा इलेक्ट्रॉनिक्स से लैस है जो हाई रिज्योलूशन की तस्वीरें व वीडियो ले सकता है।
पढ़ें: अब घरों की सुरक्षा भी करेगा गूगल
पढ़ें: गूगल प्रोजेक्ट टैंगो टैबलेट से क्लिक करेंगे 3 डी इमेज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।