5000 एमएएच बैटरी की खासियत के साथ मोटो का यह स्मार्टफोन 12 जुलाई को हो सकता है लॉन्च
12 जुलाई को मोटो ई4 प्लस हैंडसेट लॉन्च हो सकता है। यह भारतीय मार्किट में मौजूद amsung Galaxy A9 Pro, Lenovo P2, Xiaomi Mi Max Prime और Asus Zenfone 3s Max स्मार्टफोन्स को टक्कर देगा
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन्स में बैटरी की परेशानी लगभग भी यूजर्स को आती है। इस परेशानी का समाधान लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ला रही है। मोटोरोला 12 जुलाई को भारत में मोटो ई4 प्लस लॉन्च करने जा रही है। खबरों की मानें तो इस फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है। इस फोन के अलावा भी भारतीय मार्किट में कई स्मार्टफोन्स मौजूद हैं जो दमदार बैटरी से लैस हैं। इनमें Samsung Galaxy A9 Pro, Lenovo P2, Xiaomi Mi Max Prime और Asus Zenfone 3s Max जैसे स्मार्टफोन्स मौजूद हैं।
मोटो ई4 प्लस की खासियत और कीमत:
अब बात करते हैं फोन की खासियत और कीमत की। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। यह फोन 5000 एमएएच की बैटरी से लैस है। वहीं, अगर कीमत की बात की जाए तो इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में मोटो ई4 प्लस को 179.99 डॉलर यानि करीब 11,600 रुपये में लॉन्च किया गया था। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत क्या होगी इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है।
मोटो ई4 प्लस के फीचर्स:
यह फोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया होगा। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737एम प्रोसेसर से लैस होगा। स्टोरेज और रैम के आधार पर इसे दो वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। वहीं, दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया होगा। साथ ही 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा कैमरा दिया गया होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।