Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CopyCat वायरस ने 14 मिलियन एंड्रायड स्मार्टफोन्स पर किया अटैक: रिपोर्ट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 10 Jul 2017 01:23 PM (IST)

    रैनसमवेयर के बाद अब कॉपीकैट नाम के वायरस ने दुनियाभर के 14 मिलियन एंड्रायड स्मार्टफोन्स पर हमला किया है

    CopyCat वायरस ने 14 मिलियन एंड्रायड स्मार्टफोन्स पर किया अटैक: रिपोर्ट

    नई दिल्ली (जेएनएन)। वानाक्राई रैनसमवेयर वायरस के बाद अब कॉपीकैट नाम के एक मालवेयर ने अटैक किया है। कॉपी कैट वायरस से दुनियाभर के 14 मिलियन एंड्रायड स्मार्टफोन्स प्रभावित हुए हैं। 14 मिलियन स्मार्टफोन्स में से 8 मिलियन फोन्स को इस वायरस ने रुट कर दिया है। यह जानकारी सिक्योरिटी फर्म चेक प्वाइंट की एक रिपोर्ट से मिली है। चेक प्वाइंट के मुताबिक यह वायरस पूरी दुनिया के किसी भो एंड्रायड फोन को रुट कर हाईजैक कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेक प्वाइंट के मुताबिक, इस वायरस ने सबसे ज्यादा एशिया के स्मार्टफोन्स को प्रभावित किया है। रिपोर्ट की मानें तो अमेरिका में अब तक करीब 2 लाख 80 हजार एंड्रायड स्मार्टफोन्स पर हमला किया जा चुका है। आपको बता दें कि इससे पहले भी अप्रैल-मई 2016 में इसी वायरस ने एंड्रायड स्मार्टफोन्स पर हमला किया था। हालांकि, तब इसे गूगल प्ले प्रोटेक्ट से ब्लॉक कर दिया गया था। गूगल ने एक बयान में कहा है, “प्ले प्रोटेक्ट यूजर्स को उन एप्स से बचाता है जो कॉपीकैट मैलवेयर से प्रभावित हैं। इसलिए यह गूगल प्ले स्टोर पर नहीं आ सकता”।

    कॉपीकैट के नहीं मिले सबूत:

    इस वायरस ने गूगल प्ले स्टोर पर हमला किया है या नहीं इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। चेक प्वाइंट सिक्योरिटी फर्म ने कहा है कि फिलहाल इसके कोई सबूत नहीं मिले हैं जिससे यह कहा जा सके कि यह गूगल प्ले पर आया है। साथ ही यह भी रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यह वायरस जिन स्मार्टफोन पर हमला करता है, उनमें से 54 फीसद को प्रभावित करने में कामयाब होता है।

    यह भी पढ़ें:

    जियो ही नहीं ये कंपनियां लॉन्च करेंगी फीचर फोन, जानिए

    जियो के 120 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों की निजी जानकारी हुई लीक, कंपनी ने दिया सुरक्षा का भरोसा

    फीचर फोन हो सकते हैं 50 फीसद तक महंगे, जानिए क्या है वजह