Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज 10 प्रो जल्द होगा उपलब्ध, जानें इसके बारे में विस्तार से

    जानकारी के लिए बता दें कि पीसी के लिए विंडोज 10 प्रो एक हाई-एंड एडिशन है जो सर्वर ग्रेड पीसी हार्डवेयर को सपोर्ट करता है

    By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 11 Aug 2017 01:44 PM (IST)
    माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज 10 प्रो जल्द होगा उपलब्ध, जानें इसके बारे में विस्तार से

    नई दिल्ली (जेएनएन)। माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 प्रो का नया एडिशन पेश किया है। यह उन यूजर्स के लिए पेश किया गया है जो हाई-एंड हार्डवेयर का इस्तेमाल करते हैं। पीसी के लिए विंडोज 10 प्रो को फॉल क्रिएटर्स अपडेट पावर यूजर्स के लिए जल्द उपलब्ध कराया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि पीसी के लिए विंडोज 10 प्रो एक हाई-एंड एडिशन है जो सर्वर ग्रेड पीसी हार्डवेयर को सपोर्ट करता है। इसे अहम और कम्प्यूट इंटेंसिव वर्कलोड्स के लिए डिजाइन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि विंडोज 10 प्रो को पीसी की परफॉर्मेंस और फीचर्स की विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है। इन फीचर्स में ReFS (रेसिलिएंट फाइल सिस्टम) शामिल है। यह बेहतर मैमोरी देने का भी वादा करता है जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय एप्स और डाटा को आवश्यक प्रदर्शन (वॉयलेट मैमोरी मॉड्यूल्स NVDIMM N हार्डवेयर) के साथ प्रदान करता है। साथ ही माइक्रोसॉफ्ट ने यह भी दावा किया है कि यह फाइल्स को तेज स्पीड में रीड और राइट करने की सुविधा भी देता है।

    माइक्रोसॉफ्ट के पार्टनर ग्रुप प्रोग्राम मैनेजर (विंडोज और डिवाइस ग्रुप) Klaus Diaconu ने कहा, “यूजर्स अपने पीसी पर हाई परफॉर्मेंस कॉन्फीग्रेशन के साथ विंडोज 10 प्रो चला पाएंगे। इसमें सर्वर ग्रेड इंटेल जियोन (Xeon) और 4 सीपीयू के साथ एएमडी ऑप्ट्रेन प्रोसेसर शामिल होगा।

    माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया Mixed Reality हैडसेट:

    इसस पहले TAIPEI में आयोजित हुए इंफॉर्मेशन और कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी Computex 2017 के दौरान एसर, आसुस, डेल, एचपी और लेनेवो के सहयोग से माइक्रोसॉफ्ट ने एक इनोवेटिव मिक्सड रिएलिटी हैडसेट्स पेश किए हैं। इन्हें अगले साल उपलब्ध कराया जाएगा। यह हैडसेट्स विंडोज मिक्सड रिएलिटी प्लेटफॉर्म का नई वीडियो, मनोरंजन, सामाजिक और उत्पादन के अनुभव के लिए इस्तेमाल करेगा।

    यह भी पढ़ें:

    सुंदर पिचाई ने बात कर दिलाया लड़कियों को भरोसा, कहां गूगल को आपकी जरूरत

    फ्रीचार्ज की बिक्री रोकने के लिए PMO के पास जाएंगे स्नैपडील के कर्मचारी

    जियो को टक्कर देने RCom ने पेश किया 299 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा प्लान