Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइक्रोसॉफ्ट ने खोले आईपैड के लिए दरवाजे

    By Edited By:
    Updated: Fri, 28 Mar 2014 03:22 PM (IST)

    माइक्रोसॉफ्ट ने देर से सही, लेकिन एपल आईपैड इस्तेमाल करने वालों के लिए एमएस ऑफिस सेवा मुहैया कराने का ऐलान कर ही दिया। अभी तक ये सेवाएं सिर्फ विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले डिवाइसेज पर उपलब्ध थीं।

    Hero Image

    नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट ने देर से सही, लेकिन एपल आईपैड इस्तेमाल करने वालों के लिए एमएस ऑफिस सेवा मुहैया कराने का ऐलान कर ही दिया। अभी तक ये सेवाएं सिर्फ विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले डिवाइसेज पर उपलब्ध थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ का कामकाज संभालने के बाद अपनी पहली बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सत्य नडेला ने कहा, 'माइक्रोसॉफ्ट सभी तरह के डिवाइसेज इस्तेमाल करने वाले लोगों और संस्थाओं के लिए एमएस ऑफिस सेवा मुहैया कराएगी, न सिर्फ विंडोज कम्प्यूटर या टैबलेट यूजर्स के लिए।' कंपनी ने इसकी शुरआत आईपैड यूजर्स के लिए 'एमएस ऑफिस सूट' के साथ की है।

    एमएस ऑफिस सूट में वर्ड, एक्सेल, पावर पॉइंट जैसी सेवाएं शामिल हैं। ये तीनों सेवाएं ऐप स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड की जा सकेंगी। इसके लिए ऑफिस 365 का सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं होगी।

    प्रतिस्पद्र्धा भी मिलेगी

    अभी तक आईपैड के लिए एमएस ऑफिस सेवा शुरू न करने पर माइक्रोसॉफ्ट की आलोचना होती रहती थी। इसके विकल्प के रूप में ऐपल ने मोबाइल प्लेटफॉर्म पर खुद का सॉफ्टवेयर 'आईवर्क' पेश किया। इसके अलावा किंगसॉफ्ट और जोहो जैसे सॉफ्टवेयर भी मोबाइल के लिए काम करने लगे। अब माइक्रोसॉफ्ट ने आईपैड के लिए एमएस ऑफिस शुरू किया है, तो निश्चित तौर पर पहले से मौजूद एप्स से उसे चुनौती मिलेगी।

    पढ़ें: एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए आईट्यून्स एप लाएगी एपल

    पढ़ें: ट्रैकपैड वाला 12 इंच का मैकबुक एयर ला सकती है एपल

    comedy show banner
    comedy show banner