ट्रैकपैड वाला 12 इंच का मैकबुक एयर ला सकती है एपल
एपल जल्द ही ट्रैकपैड वाले 12 इंच के मैकबुक एयर को बाजार में उतार सकती है। ऐसी खबरें हैं कि एपल ने मैकबुक एयर की डिजाइन में कई बदलाव किए हैं। कहा जा रहा है कि यह नया गैजेट अल्ट्रा थिन और लाइटवेट होगा। यह भी कहा जा रहा है कि नए मैकबुक एयर में ट्रैकपैड के साथ मैकेनिकल बटन भी होगा।

वॉशिंगटन। एपल जल्द ही ट्रैकपैड वाले 12 इंच के मैकबुक एयर को बाजार में उतार सकती है।
ऐसी खबरें हैं कि एपल ने मैकबुक एयर की डिजाइन में कई बदलाव किए हैं। कहा जा रहा है कि यह नया गैजेट अल्ट्रा थिन और लाइटवेट होगा। यह भी कहा जा रहा है कि नए मैकबुक एयर में ट्रैकपैड के साथ मैकेनिकल बटन भी होगा।
सी-नेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक एपल नए मैकबुक एयर में रेटिना डिस्प्ले फीचर भी दे सकती है। पिछले साल के अंत से बाजार में यह खबरें चल रही हैं कि 2014 के मध्य में रेटिना डिस्प्ले वाला मैकबुक एयर आने वाला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।