Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एपल आईफोन 5सी, जानिए खासियतें

    By Edited By:
    Updated: Wed, 12 Mar 2014 11:56 AM (IST)

    अपने बड़े भाई आइफोन 5एस की तरह आइफोन 5सी भी 2300 मेगाह‌र्ट्ज के टीडी-एलटीई (बैंड 40) और 1

    Hero Image

    नई दिल्ली। अपने बड़े भाई आइफोन 5एस की तरह आइफोन 5सी भी 2300 मेगाह‌र्ट्ज के टीडी-एलटीई (बैंड 40) और 1800 मेगाह‌र्ट्ज के एफडी-एलटीई को सपोर्ट करता है। जानकारों के मुताबिक, आइफोन 5सी पुराने आइफोन 5 का ही मेकओवर है।

    पढ़ें: एपल का पैंतरा

    इसमें 1136 गुणा 400 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 4 इंच की रेटिना डिस्प्ले, 8 एमपी रियर कैमरा और 1.2 एमपी फ्रंट कैमरा, आइओएस 7 ऑपरेटिंग सिस्टम, एआरएम वी7 बेस्ड डुअल कोर 1.3 गीगाह‌र्ट्ज प्रोसेसर, 1 जीबी डीडीआर 2 रैम का ऑप्शन मिलता है। यह फोन 16 जीबी और 32 जीबी वर्जन में आता है। फोन में 1510 एमएएच की बैट्री लगी हुई

    है।

    कीमत : 41,900 रुपये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें