माइक्रोमैक्स ने सिर्फ 50 दिन में सेल किये भारत 2 के 5 लाख हैंडसेट्स
माइक्रोेमैक्स ने भारत 2 स्मार्टफोन की सेल 50 दिनों में 5 लाख पूरी कर ली है
नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने इस साल की शुरुआत में अप्रैल में अपना स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स भारत 2 लॉन्च किया था। भारत सीरीज में कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया भारत 2 बजट एंड्रायड स्मार्टफोन की श्रेणी में आता है। इस फोन को 3,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। यह फोन 4G LTE और VoLTE फीचर के साथ आने वाला किफायती स्मार्टफोन है। माइक्रोमैक्स का कहना है की कंपनी ने सिर्फ 50 दिनों में इस फोन की 5 लाख डिवाइसेज सेल की जा चुकी हैं।
एंट्री लेवल बजट स्मार्टफोन में अव्वल:
भारत में जिस तरह स्मार्टफोन का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है, खासतौर से एंट्री-लेवल बजट स्मार्टफोन की श्रेणी में यह तेजी ज्यादा है। ऐसे में माइक्रोमैक्स 4G इनेबल भारत 1 स्मार्टफोन पर भी कार्य कर यही है। कंपनी के अनुसार इसमें गूगल एंड्रायड Go ओएस देखने को मिल सकता है, जो हाल ही में I/O में पेश किया गया है।
कंपनी के अनुसार- माइक्रोमैक्स का भारत कंपनी को डिजिटल क्रांति में भारत के विकास में मदद करने में सक्षम है। कंपनी के अधिकतर ऑफलाइन यूजर है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए माइक्रोमैक्स ने अपने ऑफलाइन नेटवर्क को 35000 से 60000 आउटलेट्स तक बढ़ा दिया है। कंपनी को यह उम्मीद है की भारत सीरीज कंपनी के पोर्टफोलियो में 40 फीसद तक का योगदान देगा।
माइक्रोमैक्स भारत 2 के फीचर्स:
Micromax Bharat 2 में 4 इंच (800 x 480 पिक्सल) रेजोल्यूशन WVGA डिस्प्ले है। इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम SC9832 प्रोसेसर है। फोन में 512 MB रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 4 GB है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है। Bharat 2 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है।
कैमरा:
कैमरे की बात करें तो फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं 0.3 मेगापिक्सल (वीजीए) फ्रंट कैमरा है। माइक्रोमैक्स भारत 2 में पावर देने के लिए 1300 एमएएच की बैटरी है। यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी:
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस जैसे फ़ीचर हैं।
यह भी पढ़ें:
4299 रुपये में 4G स्मार्टफोन: 2GB रैम, 8MP कैमरा, 16GB मैमोरी से लैस
अमेजन स्मार्टफोन सेल: एप्पल और वनप्लस समेत इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा Big Discount
इन प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर हुई 10000 रुपये की कटौती, आप भी उठा सकते हैं लाभ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।