Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर हुई 10000 रुपये की कटौती, आप भी उठा सकते हैं लाभ

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Mon, 19 Jun 2017 03:16 PM (IST)

    सैमसंग गैलेक्सी S7 और S7 एज सहित हॉनर 8 और LG G6 स्मार्टफोन्स की कीमत में भारी कटौती की गई है

    इन प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर हुई 10000 रुपये की कटौती, आप भी उठा सकते हैं लाभ

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने अपने यूजर के लिए गैलेक्सी S7 को भारी डिस्काउंट के साथ पेश किया है। आपको बता दें कि, लॉन्च के समय इस स्मार्टफोन को 50,000 रुपये की कीमत के साथ पेश किया गया था। लेकिन डिस्काउंट के बाद, आप इस स्मार्टफोन को 43,400 रूपये में खरीद सकते हैं।इसकी साथ ही, कंपनी के दूसरे स्मार्टफोन गैलेक्सी S7 एज के 232 जीबी वेरिएंट को मात्र 50,900 रुपये में खरीदा जा सकता हैं। जबकि इस स्मार्टफोन की वास्तविक कीमत 60,000 रुपये है। आपको बता दें कि यह दोनों स्मार्टफोन्स अमेजन इंडिया में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे उठाएं ऑफर का लाभ?

    1. इसके लिए आपको सबसे पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर जाना होगा।

    2. इसके बाद सर्च बार में Samsung galaxy S7 या S7 Edge टाइप करना होगा। जो ऑफर सबसे पहले आए उसपर क्लिक कर दें।

    3. अमेजन से इस फोन को खरीदा जा सकता है।

    4. इसके अलावा यूजर्स नीचे दिए गए लिंक पर भी जा सकते हैं। इससे वो सीधा उस पेज पर पहुंच जाएंगे जहां यह ऑफर दिया गया है।

    Galaxy S7 के लिए क्लिक करें:

    http://www.amazon.in/Samsung-Galaxy-S7-SM-G930F-Black/dp/B01DBK3ECG/ref=sr_1_2?ie=UTF8&qid=1497851504&sr=8-2&keywords=samsung+galaxy+s7

    Galaxy S7 Edge के लिए क्लिक करें:

    http://www.amazon.in/Samsung-Galaxy-S7-Edge-SM-G935F/dp/B01MU5R6MS/ref=sr_1_2?s=electronics&ie=UTF8&qid=1497851659&sr=1-2&keywords=samsung+galaxy+s7+edge

    सैमसंग गैलेक्सी S7 और S7 एज के फीचर्स:

    ये दोनों ही फोन ऑलवेज ऑन डिस्पले से लैस है जिसके जरिए बिना फोन को ओपन किए और बिना फोन को छुए नोटिफिकेशन्स को चेक किया जा सकता है। फोटोग्राफी की बात की जाए तो दोनों ही फोन्स में स्मार्ट ओआईएस फीचर से लैस 12 एमपी रियर कैमरा और सेल्फी सेंसर के साथ 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में 4 जीबी और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 200 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

    कुछ स्पेसिफिकेशन्स के अलावा बाकी सारे फीचर्स दोनों फोन के एक-समान हैं जैसे गैलेक्सी S7 में 5.1 इंच की क्यूएचडी सुपर एमोलेड डिस्पले दी गई है जबकि गैलेक्सी S7 एज में 5.5 इंच की क्यूएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। बात करें प्रोसेसर की तो गैलेक्सी S7 और गैलेक्सी S7 एज में स्नैपड्रगन 820 और एक्सवाइनोस 8890 प्रोसेसर लगाया गया हैं। इसके साथ ही गैलेक्सी S7 में 3000 mAh और गैलेक्सी S7 एज में 3600 mAh की बैटरी लगी है।

    LG G6 की कीमत हुई कम:

    साउथ कोरिया की दिग्गज इलेक्ट्रोनिक कंपनी LG ने इसी साल अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG G6 को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 55,000 रुपये की कीमत के साथ पेश किया था। लॉन्च के कुछ समय बाद ही इस स्मार्टफोन की कीमत में 10,000 रुपये तक की बड़ी कटौती कर दी गई थी। अब इससे भी बड़ी कटौती के साथ इस स्मार्टफोन को अमेजन में उपलब्ध कराया गया है। आपको बता दें कि, अमेजन में फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG G6 पर 16,010 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यानि की अब इस स्मार्टफोन को 38,990 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। लेकिन यह ऑफर अमेजन में सिर्फ 15 जून तक ही उपलब्ध है।

    Honor 8 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती:

    चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे ने पिछले साल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन हॉनर 8 को भारत में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 29,999 रुपये की कीमत के साथ पेश किया था। अब खबर आ रही है कि यह स्मार्टफोन अपनी असल कीमत से कम दाम में ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की कीमत में करीबन 10,000 रुपये तक की कटौती कर दी गई है। आपको बता दें कि, यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

    कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन हॉनर 8 भारत में 4 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन की असल कीमत 29,999 रुपये है। जबकि इस ऑफर के बाद, हॉनर 8 का पर्ल व्हाइट कलर वेरिएंट 21,000 रुपये, पिंक कलर वेरिएंट 21,089 रुपये, सैफायर ब्लू वेरिएंट 20,797 रुपये, वही सनराइज गोल्ड कलर वेरिएंट 19,535 रुपये की कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा अमेजन पर हॉनर 8 स्मार्टफोन 13,070 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर के साथ भी मिल रहा है।

    यह भी पढ़ें:

    सिर्फ एक मिस कॉल से 250 रुपये तक रिचार्ज हो जाएगा मोबाइल, जानिए

    5000 रुपये की कीमत में यह स्मार्टफोन्स हैं 5000 mAh बैटरी से लैस

    स्मार्टफोन में बड़ी स्क्रीन का है शौक, तो 6 इंच डिस्प्ले के साथ यह हैं बजट फोन्स की लिस्ट