Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ एक मिस कॉल से 250 रुपये तक रिचार्ज हो जाएगा मोबाइल, जानिए

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 19 Jun 2017 06:14 PM (IST)

    अब यूजर्स को रिचार्ज कराने के लिए किसी स्टोर या ऑनलाइन साइट पर जाने की जरुरत नहीं है। वो महज एक मिस कॉल से अपने फोन को रिचार्ज कर सकते हैं

    सिर्फ एक मिस कॉल से 250 रुपये तक रिचार्ज हो जाएगा मोबाइल, जानिए

    नई दिल्ली (जेएनएन)। प्री-पेड मोबाइल यूजर्स को अपना नंबर रिचार्ज कराने के लिए या तो स्टोर पर जाना पड़ता है या फिर ऑनलाइन साइट्स की मदद लेनी पड़ती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसके जरिए यूजर्स केवल मिसकॉल के जरिए ही अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। हालांकि, यह सुविधा केवल उन्हीं यूजर्स के लिए है जो एचडीएफसी बैंक के उपभोक्ता हैं। आपको बता दें कि एचडीएफसी बैंक ने एक ऐसी सर्विस शुरु की है जो बैंक ग्राहकों को अपना फोन केवल एक मिस कॉल के जरिए रिचार्ज करने की सुविधा देगी। इसकी घोषणा बैंक के डिजिटल बैंकिंग हेड नितिन चुघ ने की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे काम करेगा यह तरीका?

    1. इसके लिए ग्राहकों को सबसे पहले अपना नंबर मैसेज के जरिए एक्टिवेट कराना होगा। 

    2. इसके लिए उन्हें 7308080808 नंबर पर ACT <Operator Name> <Last 5 digits of Account Number> मैसेज भेजना होगा।

    3. इसके बाद आपकी सर्विस एक्टिवेट कर दी जाएगी। आप यहां अपने साथ 2 और नंबर को जोड़ सकते हैं।

    4. दूसरे नंबर्स को एक्टिवेट कराने के लिए आपको ACT <Mobile Number> <Operator Name> <Last 5 digits of Account Number> मैसेज 7308080808 नंबर पर भेजना होगा।

    5. इसके बाद जब भी आपको अपने नंबर पर रिचार्ज करना हो तो अपने नंबर से 7308080808 नंबर पर मिस कॉल कर दें।

    6. आपको बता दें कि इसमें डिफॉल्ट 50 रुपये का रिचार्ज होता है। लेकिन यूजर्स चाहें तो 10 से 250 रुपये तक राशि तय कर सकते हैं।

    7. इसके लिए यूजर्स को इंटरनेट, एप और वॉलेट की जरुरत नहीं होगी।

    8. नंबर एक्टिवेट होने के बाद जब भी ग्राहक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस कॉल करेगा तो उसके नंबर पर रिचार्ज कर दिया जाएगा और उसके बैंक अकाउंट से पैसे काट लिए जाएंगे।

    इसकी ज्यादा जानकारी आप नीचे दिए गए यूट्यूब वीडिया से भी ले सकते हैं

    स्त्रोत: यूट्यूब

    यह भी पढ़ें:

    यह हैं सैमसंग समेत अन्य कंपनियों के 6 GB रैम से लैस टॉप 5 एंड्रायड स्मार्टफोन्स

    स्मार्टफोन में बड़ी स्क्रीन का है शौक, तो 6 इंच डिस्प्ले के साथ यह हैं बजट फोन्स की लिस्ट

    इस फादर्स डे गिफ्ट करें ये बेस्ट बजट स्मार्टफोन्स, कीमत 6999 रुपये से शुरु
     

    comedy show banner
    comedy show banner