Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइक्रोमैक्स और वोडाफोन ने 1000 रुपये से कम कीमत में पेश किया 4G स्मार्टफोन

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Tue, 24 Oct 2017 10:47 AM (IST)

    अगर आप कम कीमत में 4G स्मार्टफोन लेने की योजना बना रहे हैं तो अब स्मार्टफोन बाजार में जियो फोन के बाद कई विकल्प आ गए हैं। इसी दौड़ में अब माइक्रोमैक्स भी शामिल हो गया है

    माइक्रोमैक्स और वोडाफोन ने 1000 रुपये से कम कीमत में पेश किया 4G स्मार्टफोन

    नई दिल्ली(जेएनएन)। रिलायंस के जियोफोन के बाद सभी कंपनियों ने सस्ते 4G फोन लाने के लिए कमर कस ली है। इसी क्रम में माइक्रोमैक्स इस साल के अंत तक 1000 रुपये से कम कीमत में सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन पेश करने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होगी फोन की कीमत
    माइक्रोमैक्स भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है, जिसकी चाइनीज ब्रैंड्स से कड़ी प्रतिस्पर्धा रही है। चाइनीज स्मार्टफोन्स ने स्मार्टफोन बाजार में सिर्फ पहला नहीं बल्कि पहले 5 स्थान पर अपना वर्चस्व स्थापित कर लिया है। स्मार्टफोन बाजार में अपना वर्चस्व बढ़ाने और चाइनीज ब्रैंड्स को टक्कर देने के लिए माइक्रोमैक्स अगले महीने 'भारत 2 अल्ट्रा' को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इस फोन के साथ वोडाफोन द्वारा कालिंग और डाटा प्लान दिए जाएंगे। डिवाइस की इफेक्टिव कीमत 999 रुपये होगी। फोन की असल कीमत 2899 रुपये होगी। तीन साल बाद कैशबैक मिलने के बाद डिवाइस की इफेक्टिव कीमत 999 रुपये हो जाएगी।

    कैसे मिलेगा फोन पर कैशबैक

    स्मार्टफोन ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को तकरीबन 150 रुपये प्रति महीने का रिचार्ज करना होगा। 18 महीने पूरे होने के बाद यूजर्स को 900 रुपये का कैशबैक मिलेगा। आगे अन्य 18 महीने पूरे होने के बाद यूजर्स को 1000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक यूजर्स को वोडाफोन M-Pesa वॉलेट में मिलेगा। यूजर्स इस कैशबैक की राशि को निकाल भी पाएंगे और डिजिटल ट्रांसैक्शन के लिए भी इस्तेमाल कर पाएंगे।

    वोडाफोन के एसोसिएट डायरेक्टर अवनीश खोसला ने बताया की जो यूजर्स फोन खरीदेंगे उन्हें कैशबैक पाने के लिए 18 महीने में कुल 2700 रुपये का रिचार्ज करना होगा और इतनी ही राशि का रिचार्ज अगले 18 महीने के लिए भी करना होगा। इसी के साथ उन्होंने बताया की यूजर एक महीने में कितने का भी रिचार्ज करा सकते हैं, बस राशि 150 रुपये प्रति महीना हो जानी चाहिए।

    यह भी पढ़ें:

    यह नई तकनीक इंटरनेट को बना देगी सुपरफास्ट, जानें इसके बारे में

    7000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये 5 VoLTE सपोर्ट स्मार्टफोन्स

    जियोफोन में हुआ ब्लास्ट, सैमसंग गैलेक्सी जे7 में लगी आग, जानें पूरा माजरा
     

    comedy show banner
    comedy show banner