Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कंटेस्‍ट में जीतने वाले को मिलेगा, 7000 रुपये का meizu m2 मात्र एक रुपये में

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Tue, 15 Dec 2015 05:45 PM (IST)

    चीन की डिवाइस निर्माता कंपनी Meizu ने अपने भारतीय कस्‍टमर्स के लिए ऑनलाइन कंटेस्‍ट लांच किया- #m2for1, इसके जरिए केवल एक रुपये में Meizu m2 स्‍मार्टफोन खरीदने का मौका मिलेगा।

    नई दिल्ली। चीन की डिवाइस निर्माता कंपनी Meizu ने अपने भारतीय कस्टमर्स के लिए ऑनलाइन कंटेस्ट लांच किया- #m2for1, इसके जरिए केवल एक रुपये में Meizu m2 स्मार्टफोन खरीदने का मौका मिलेगा।

    यूजर्स को बस यह कल्पना करना है कि वे कंपनी के लोगो को फोन पर दूसरी जगह कहां देखना चाहेंगे, फिर इस आइडिया को हकीकत में बदलना है, इसके लिए टाइपिंग, पेंटिंग, लोगो को ड्रॉ कर उसकी तस्वीर क्लिक कर ‪#‎m2for1 के साथ Meizu इंडिया फेसबुक पेज पर पोस्ट करना है। इसमें हिस्सा लेने के लिए वहां पर अपनी एंट्री अपलोड करना होगा। यह कंटेस्ट आज से 21 दिसंबर तक सोशल चैनल के जरिए लाइव होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meizu MX5: दिखने में iPhone 6 और काम करने में एंड्रायड

    विजेताओं को फ्री में Meizu m2 मिलेगा।

    Meizu m2 डुअल सिम फोन है और इसमें 4G के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। बाजार में यह फोन 6,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।

    Meizu M2: 7,000 रुपये से भी कम कीमत पर बढ़िया स्मार्टफोन

    comedy show banner