Move to Jagran APP

घर में वाई फाई लगाने का है प्लान, ये हैं 1000 रु तक में आने वाले वायरलेस राउटर्स की लिस्ट

यहां हम 1150 रुपये से भी कम कीमत में बाजार में उपलब्ध साल 2017 के कुछ वायरलेस राउटर की जानकारी दे रहे हैं

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Published: Wed, 23 Aug 2017 06:28 PM (IST)Updated: Wed, 23 Aug 2017 08:30 PM (IST)
घर में वाई फाई लगाने का है प्लान, ये हैं 1000 रु तक में आने वाले वायरलेस राउटर्स की लिस्ट
घर में वाई फाई लगाने का है प्लान, ये हैं 1000 रु तक में आने वाले वायरलेस राउटर्स की लिस्ट

नई दिल्ली (जेएनएन)। तकनीकि दौर में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। इंटरनेट की मदद से लोग अपने काम को और भी आसानी से कर लेते हैं। इंटरनेट की जरुरत लैपटॉप के साथ स्मार्टफोन पर भी होती है। वाई-फाई की मदद से यूजर्स कई डिवाइस को एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं। ऐसे में बेहतर वाई-फाई नेटवर्क के लिए अच्छे राउटर की आवश्यकता होती है। बाजार में कम कीमत में कई राउटर उपलब्ध है लेकिन इनमें से बेहतर को चुनना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप मार्किट में नया वाई-फाई राउटर लेने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। यहां हम साल 2017 के कुछ वायरलेस राउटर के बारे में बताने जा रहें है जो कि 1115 रुपये से भी कम कीमत में बाजार में उपलब्ध है।

loksabha election banner

1. D-Link Dir-600M
कीमत:
849 रुपये

इस राउटर में 4 लैन पोर्ट और NAT फायरवॉल हैं। इसकी स्पीड की अगर बात करें तो यह आपको 150 एमबीपीएस की वायरलेस स्पीड देता है। इसके अलावा, यह राउटर 802.11 N वायरलेस एक्सेस प्वाइंट, एक 4 पोर्ट 10/100 ईथरनेट स्विच, साथ ही एक बिल्ट-इन फायरवाल और फिल्टरिंग सेटिंग्स के साथ आता है।

Related image

2. TP-LINK TL-WR720N
कीमत:
880 रुपये

यह राउटर 150 एमबीपीएस वायरलेस स्पीड देता है। इसके साथ ही इसमें एक एक्सटर्नल एंटीना मौजूद है। यह 2 लैन पोर्टस, 1 एंटीना के साथ आता है। इस राउटर के फ्रिक्वेंसी की अगर बात करें तो यह 2.4835 गीगाहर्टज देता है।

3. D-Link DWR-111
कीमत:
1099 रुपये

यह एक 3G राउटर है। यह राउटर 150 एमबीपीएस की वायरलेस स्पीड प्रदान करता है। इसमें एक इंटरनल एंटीना, 1 लैन, 1 USB पोर्टस शामिल है।

Image result for D-Link DWR-111

4. TP-LINK TL-WR841N
कीमत:
1071 रुपये

TP-Link TL-WR841N एक वायरलेस N राउटर है जो तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह राउटर 2 x 2 MIMO आर्किटेक्चर और सीसीए टेक्नोलॉजी के कारण अच्छी परफॉर्मेंस देता है। इसकी स्पीड 300 एमबीपीएस है। यह वाई-फाई सुरक्षा मानकों जैसे कि WEP, WPA-PSK, WPA2-PSK और WPA / WPA2 एन्क्रिप्शन सपोर्ट के साथ आता है।

5. Netgear WNR614
कीमत:
1115 रुपये

यह राउटर आपको 300 एमबीपीएस की वायरलेस स्पीड देता है। इसमें एक WAN पोर्ट और 4 LAN पोर्ट दिए गए हैं। आप इस राउटर से बिना किसी परेशानी के अपने फोन, टैब्स, लैपटॉप को कनेक्ट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

ये है दुनिया के 4 सबसे पतले स्मार्टफोन्स की लिस्ट

साइबर अटैक से प्रभावित टॉप देशों में आठवें स्थान पर है भारत: रिपोर्ट

यूजर्स को पसंद आए BSNL के ये 6 टैरिफ प्लान्स, दे रही हर दिन 4 जीबी तक डाटा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.