Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन टूटने के कारण बदलना पड़ता है बार बार, तो आजमाएं इन 5 डस्ट और वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन्स को

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Sun, 12 Feb 2017 03:00 PM (IST)

    हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हाल ही में लॉन्च हुए हैं। साथ ही डस्ट और वॉटरप्रूफ के साथ मजबूत भी हैं

    फोन टूटने के कारण बदलना पड़ता है बार बार, तो आजमाएं इन 5 डस्ट और वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन्स को

    नई दिल्ली। जब आप नया स्मार्टफोन लेने जाते हैं, तो उसकी मजबूती पर भी ध्यान देते हैं। लेकिन स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते समय कभी-कभी लोग लापरवाही कर देते हैं। लोग अक्सर अपना स्मार्टफोन कभी ऊंचाई से गिरा देते हैं, तो कभी पानी में। ऐसी स्थिति में स्मार्टफोन टूट जाना या खराब हो जाना लगभग तय होता है। कभी न कभी आपके साथ भी ऐसा जरुर हुआ होगा। ऐसे में लोगों को ऐसे स्मार्टफोन खरीदने पर जोर देना चाहिए, जो डस्ट और वॉटरप्रूफ होने के साथ-साथ काफी मजबूत भी हों। आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हाल ही में लॉन्च हुए हैं। साथ ही डस्ट और वॉटरप्रूफ के साथ मजबूत भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LG V20, कीमत- 51,500 रुपये: LG का यह स्मार्टफोन सबसे मजबूत प्रीमियम स्मार्टफोन कहा जा सकता है। कंपनी ने दावा किया है कि यह मिलिट्री ग्रेड इंपैक्ट रेजिस्टंट है। यही नहीं, यह फोन स्प्लैश प्रूफ भी है।

    Moto X Force, कीमत- 29,999 रुपये: मोटो एक्स फोर्स में शटरप्रूफ स्क्रीन दी गई है। यह स्क्रीन ऊंचाई से गिरने के बाद भी नहीं टूटती है। यह फोन वॉटरप्रूफ भी है, जिसके लिए इसे IP67 रेटिंग दी गई है। इसमें अडवांस्ड नैनो कोटिंग टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है।

    Samsung Galaxy A9 Pro, कीमत- 32,490 रुपये: इस फोन का डिजाइन इसे मजबूत बनता है। यह फोन काफी भारी है। 2-3 फीट से गिरने बाद यह नहीं टूटती है।

    Asus Zenfone 3, कीमत- 21,999 रुपये: ऑल-मेटल यूनिबॉडी वाले आसुस जेनफोन 3 में बैक पर ग्लास कोटिंग दी गई है। कुछ फीट की ऊंचाई से गिरने पर भी यह नहीं टूटता है।

    Sony Xperia XZ, कीमत- 47,880 रुपये: सोनी का यह फोन 3 से 4 फिट की ऊंचाई से गिरने पर लगने वाले शॉक को भी झेल लेता है। इसे IP68 रेटिंग मिली है, जो इसे डस्ट और वॉटर रेजिस्टंट बनाती है।

    यह भी पढ़े,

    महंगी होगी बीएसएनएल लैंडलाइन टू लैंडलाइन कॉलिंग, 20 फीसदी बढ़ा चार्ज

    Redmi Note 4 की चौथी सेल में फ्लिपकार्ट के छूटे पसीने, हैंग हुई साइट

    एप्पल उम्मीद से पहले करेगा iPhone 8 का उत्पादन शुरू: रिपोर्ट