एलजी का ताबड़तोड़ धमाका: मात्र 666 रुपये में दे रहा है AC
आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है एलजी इंडिया, जो भारत में अपनी 19वीं सालगिरह मना रहा है और इस मौके पर कंपनी अपने उपभोक्ताओं के लिए ताबड़तोड़ ऑफर्स की बौछार की है, ऐसे ही एक ऑफर के तहत एलजी AC महज 666 रुपये में मिल रहा है
यूं तो वैसे भी सालगिरह या एनिवर्सरी खुशी का मौका होता है, लेकिन अगर इसी मौके पर आपको कुछ यादगार मिल जाएं तो कैसा लगेगा? यकीनन आपकी खुशी का ठिकाना नहीं होगा। आपके लिए ऐसी ही खुशियों की सौगात लेकर आया है एलजी इंडिया, जो भारत में अपनी 19वीं सालगिरह मना रहा है और इस मौके पर कंपनी अपने उपभोक्ताओं के लिए ताबड़तोड़ ऑफर्स की बौछार लेकर आई है। जिनमें से रेजिडेंशियल एयर कंडिशनर्स फाइनेंस ऑफर के तहत ग्राहकों को महज 666 रुपये में एलजी AC घर ले जाने का सुनहरा अवसर मिल रहा है।
पढ़े: मात्र 3199 रुपये वाले इस एंड्रायड स्मार्टफोन का लुक है आईफोन जैसा! साथ में प्रोटेक्शन किट फ्री
19 साल पूरे होने पर एलजी दे रहा है ये आकर्षक ऑफर
1. भारत में 19 साल पूरे करने पर एलजी ने एक कैंपेन चलाया है जिसके तहत एलजी ब्रैंड के शोरूम पर बहुत तरह के फन एक्टिविटीज चलाएं जा रहे है और एलजी प्रोड्क्ट्स पर आकर्षक ऑफर दिए जा रहे है। इनमें होम एप्लायंस, एयर कंडीशनर, स्मार्टफोन और होम एंटरटेनमेंट की खरीद पर आकर्षक ऑफर उपलब्ध है।
2. एलजी K7 LTE स्मार्टफोन की खरीद पर 16 जीबी का माइक्रो एसडी कार्ड फ्री।
3. कुछ चुनिंदा एलजी स्मार्टफोन को ईएमआई पर खरीदने का अवसर।
4. मात्र 666 रुपये में एलजी एसी
5. स्क्रैच कार्ड ऑफर के तहत सभी फ्लैट पैनल डिस्प्ले टीवी (ओएलईडी, यूएचडी टीवी को छोड़कर) खरीदने पर 9990 रुपये तक का कैशबैक जीतने का मौका।
6. माइक्रोवेव ऑफर्स के तहत चारकोल लाइटिंग हीटर पर 10 साल की वारंटी।
7. 28 लीटर या 32 लीटर कनेक्शन पर 4 साल की एडिशनल वारंटी के साथ स्टार्ट-अप किट मिल रही है।
पढ़े: धांसू ऑफर! मात्र 1700 रुपये में पाएं एचटीसी का 40000रुपये वाला स्मार्टफोन
8. एलजी कैंपेन में शामिल होने के लिए उपभोक्ताओं को एलजी ब्रैंड के शोरूम से ही खरीदारी करनी होगी। फिर जिस दिन आपने खरीदारी की है उसी दिन एलजी (खाली स्थान) जन्मदिन लिखकर 56070 पर एसएमएस भेजना होगा।
9. इसके बाद एलजी रोजाना 19 विजेताओं का चुनाव एक लकी ड्रॉ के द्वारा करेगा और उन्हें एलजी प्रोडक्ट दिया जाएगा।
कंपनी के अनुसार, एलजी का ये कैंपेन 25 मई तक चलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।