Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मात्र 3199 रुपये वाले इस एंड्रायड स्मार्टफोन का लुक है आईफोन जैसा! साथ में प्रोटेक्शन किट फ्री

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Mon, 09 May 2016 02:00 PM (IST)

    अगर आप भी आईफोन के लुक के फैन है लेकिन महंगे दाम के कारण इसे नहीं खरीद पातें, तो अब खुश हो जाए क्योंकि Zen Mobiles ने एक दिलकश हैंडसेट Zen Admire SXY उतारा है। यह आकर्षक एंड्रायड स्मार्टफोन है, जिसका लुक बिल्कुल आईफोन 6एस जैसा है।

    अगर आप भी आईफोन के लुक के फैन है लेकिन महंगे दाम के कारण इसे नहीं खरीद पातें, तो अब खुश हो जाए क्योंकि Zen Mobiles ने एक दिलकश हैंडसेट Zen Admire SXY उतारा है। यह आकर्षक एंड्रायड स्मार्टफोन है, जिसका लुक बिल्कुल आईफोन 6एस जैसा है। बिक्री के लिए यह डिवाइस कई ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेन एडमाइर एसएक्सवाय स्मार्टफोन को पहली नजर में देखकर कोई भी ग्राहक इसे आईफोन समझने की भूल करेगा। इसके फीचर्स भी बहुत शानदार है। यह एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप पर चलता है, 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर 1जीबी रैम के साथ है, इंटरनल मेमोरी 8जीबी है, जिसे एसडी कार्ड के साथ 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है, रियर कैमरा 5एमपी है और फ्रंट कैमरा 2.0 है।

    पढ़े: धांसू ऑफर! मात्र 1700 रुपये में पाएं एचटीसी का 40000रुपये वाला स्मार्टफोन

    कनेक्टिविटी के लिए 3जी, ब्लूटूथ,वाई-फाई, ऑटोकॉल रिकॉर्डर है। इस डुअल सिम स्मार्टफोन की बैटरी 1800 एमएएच की है।

    Zen Admire SXY स्मार्टफोन के साथ कंपनी 499 रुपये की प्रोटेक्शन किट फ्री दे रही है और यह डिवाइस बिक्री के लिए 3199 रुपये में गैजेट्स360 पर और 3499 रुपये में स्नैपडील पर उपलब्ध है।