Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेनोवो जेड2 प्लस स्मार्टफोन भारत में उपलब्ध, 100 फीसदी कैशबैक समेत शानदार लांच ऑफर्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 26 Sep 2016 02:00 PM (IST)

    हाल ही में लांच किया गया लेनोवो का नया जेड2 प्लस स्मार्टफोन अब भारतीय बाजार में खरीदा जा सकता है। इस फोन को ग्राहक एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं

    हाल ही में लांच किया गया लेनोवो का नया जेड2 प्लस स्मार्टफोन अब भारतीय बाजार में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस फोन को ग्राहक एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि इस फोन को दो वेरिएंट में लांच किया गया था। पहला वर्जन 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज से लैस है जबकि 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वर्जन से लैस है। कंपनी ने इस फोन के साथ कुछ खास ऑफर्स का भी एलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेनोवो जेड2 प्लस के साथ क्या मिलेगा खास?

    1. अगर ग्राहक इस फोन को लेते हैं तो उन्हें यात्राडॉटकॉम से 15,000 यात्रा ईकैश दिया जाएगा। ये ईकैश 3 अक्टूबर 2016 तक यात्रा के लिए वैध होगा।

    2. इसके साथ ही किंडल ईबुक्स पर 80 फीसदी तक की छूट भी दी जाएगी। ये छूट अधिकतम 500 रुपये मिलेगी।

    3. अगर ग्राहक मंगलवार यानि कल तक अमेजन एप से इस फोन को खरीदते हैं तो उन्हें 100 प्रतिशत कैशबैक मिलने का मौका भी मिल सकता है।

    लेनोवो जेड2 प्लस के फीचर्स:

    लेनोवो जेड2 प्लस डुअल सिम स्मार्टफोन में 5 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। हैंडसेट 2.15 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इस फ़ोन में आपको रैम और स्टोरेज पर आधारित दो वेरिएंट में से चुनने का विकल्प मिलेगा। एक वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। और दूसरे में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है। 17,999 रुपये में ग्राहकों को 3 जीबी रैम मिलेगा। वहीं, 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। यह फोन 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, स्लो मोशन, टाइम लैप्स फीचर से लैस है। इसकी बैटरी 3500 एमएएच की है। लेनोवो ने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

    यह भी पढ़े,

    जल्दी करें! मोटो का 27000 रुपये का यह फोन मिल रहा महज 3500 रुपये में

    अगर आपके पास है ये स्मार्टफोन तो फ्री में मिलेगा आईफोन 7, आया एक्सचेंज ऑफर

    फोन में मौजूद ब्लूटूथ से जुड़ी कोई भी है परेशानी, तो ये है समाधान

    comedy show banner