Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्दी करें! मोटो का 27000 रुपये का यह फोन मिल रहा महज 3500 रुपये में

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 26 Sep 2016 12:31 PM (IST)

    फेस्टिव सीजन में गैजेट्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट भी एक शानदार ऑफर लेकर आई है

    फेस्टिव सीजन में गैजेट्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट भी एक शानदार ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत मोटो एक्स स्टाइल स्मार्टफोन पर 23,500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन की वास्तविक कीमत 26,999 रुपये है यानि ग्राहक इस फोन को महज 3,499 रुपये में खरीद सकते हैं। तो चलिए आपको बता देते हें कि ग्राहक इस ऑफर का लाभ कैसे उठा सकते हैं।

    ग्राहक कैसे उठा सकते हैं ऑफर का लाभ?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए ग्राहक को फ्लिपकार्ट पर जाना होगा। यहां सर्च बार में आपको Moto X Style (Black, 16 GB) टाइप करना होगा। जो पहला ऑफर आपके सामने आए उसपर क्लिक कर दें। इसके अलावा आप

    https://www.flipkart.com/moto-x-style-black-16-gb/p/itmeajtqebm7yc9b?pid=MOBEAJTQ4QEAJZ2H&al=2eS7RFzsc75k7DQdNvdaWcldugMWZuE7Qdj0IGOOVqvxD3AYsO5AtT27WaamY7aN8YK%2BZGKCovY%3D&ref=L%3A-3253382715678375807&srno=p_1&findingMethod=Search&otracker=start&ss=841918843a514b48b# इस लिंक पर भी जा सकते हैं।

    एक्सचेंज ऑफर के नियम:

    1. ध्यान रहे कि इस फोन की डिलिवरी हर जगह नहीं हो सकती तो आप अपना एरिया कोड डालकर चेक करें।

    2. एक्सचेंज ऑफर सिर्फ उन्हीं स्मार्टफोन्स के साथ मिलेगा जो फ्लिपकार्ट ने असाइन किए हो।

    3. स्मार्टफोन का IMEI नंबर डालकर जांच लें कि आपके फोन पर एक्सचेंज ऑफर लागू होता है या नहीं।

    4. अगर फोन ज्यादा पुराना होगा तो डिस्काउंट कम मिलेगा।


    मोटो एक्स स्टाइल के फीचर्स:

    इसमें 5.7 इंच की एचडी डिस्प्ले है। ये फोन 1.8 Ghz हेक्सा-कोर क्वालकम स्नैपड्रैगन 808 SoC प्रोसेसर और 3Gb रैम से लैस है| इसके साथ ही ये फोन एंड्रायड 5.1.1 लॉलीपॉप के साथ कुछ इन-बिल्ट फीचर्स जैसे मोटो वॉयस,मोटो असिस्ट,मोटो डिस्प्ले,मोटो एक्शंस आदि भी उपलब्ध है| इसे तीन वेरिएंट में लांच किया गया था 16/32/64 जीबी। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से 128 Gb तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए 21 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा इसे और भी खास बनाता है| इस स्मार्टफोन के कैमरे से 4K रिजॉल्यूशन वाले वीडियो भी रिकॉर्ड किए जा सकते है| फोन में 3000 mAh की बैटरी दी गयी है|

    यह भी पढ़े,

    फोन में मौजूद ब्लूटूथ से जुड़ी कोई भी है परेशानी, तो ये है समाधान

    आधार कार्ड से जुड़ी सरकारी सेवाओं के लिए अब ली जाएगी स्काइप की भी मदद!

    माइक्रोमैक्स लाएगी चार नए 4जी स्मार्टफोन, गूगल डुओ पहले से होगा इंस्टॉल

    comedy show banner